KGMU में 66 साल के कैंसर पेशेंट ने कोरोना को दी मात, ठीक होकर लौटा घर

केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर करने की संभावना काफी कम होती है. कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का रिकवर करना सकारात्मक संदेश है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

  • लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा था उपचार
  • अस्पताल से डिस्चार्ज, वीसी ने बताया सकारात्मक

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों और इस बीमारी के कारण मरने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया, लेकिन फिर भी कोरोना का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. हर दिन नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इन सबके बीच देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की तादाद राहत की बात है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 66 साल के एक मरीज ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद कोरोना को मात दे दी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूरी तरह ठीक होने के बाद इस मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मरीज का उपचार लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में चल रहा था. इस संबंध में केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर करने की संभावना काफी कम होती है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

उन्होंने कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना संक्रमण से रिकवर करने को सकारात्मक संदेश बताया और कहा कि यह ऐसे अन्य मरीजों के लिए भी उम्मीद भरा है. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद सवा लाख के पार पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण 3700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 51000 से अधिक मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement