खोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 17, प्रशासन ने पूरे इलाके को किया सील

कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे घनी आबादी वाले खोड़ा को पूरा सील कर दिया गया है. यहां अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.

Advertisement
खोड़ा कॉलोनी सील खोड़ा कॉलोनी सील

पुनीत शर्मा

  • खोड़ा,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

  • दिल्ली-NCR में सील होने वाला सबसे बड़ा इलाका है खोड़ा
  • दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से लगा हुआ है खोड़ा इलाका

कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. मोदी सरकार ने इस घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. उन इलाकों को सील भी किया जा रहा है, जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement

इसी तरह कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे घनी आबादी वाले खोड़ा को पूरा सील कर दिया गया है. यहां अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. लॉकडाउन में ढील दिए जाने के चलते गाजियाबाद प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं हैं.

इस इलाके में 45 से 50 हजार मकान हैं, जिनमें 5 से 6 लाख लोग रहते हैं. इनमें प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी और किरायेदार बड़ी संख्या में हैं. दिल्ली और NCR में सील होने वाला यह सबसे बड़ा इलाका है. खोड़ा कॉलोनी की आबादी ही गाजियाबाद प्रशासन की प्रमुख चिंता है. प्रशासन को डर है कि इसकी हालत भी मुंबई के धारावी जैसी न हो जाए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

खोड़ा के मेन गेट और एक्जिट गेट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मुताबिक खोड़ा इलाका प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता है. इसीलिए खोड़ा इलाके को 5 सेक्टर और 2 जोनों में बांटा गया है. फिलहाल पूरे खोड़ा इलाके को सील कर दिया गया है. हर एंट्री और एग्जिट गेट पर पुलिस तैनात है. खोड़ा कॉलोनी में डॉक्टरों की टीम तैनात है, जो लोगो का सैंपल लेती है और रोज पूरे इलाके को सैनिटाइज कराती है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

प्रशासन की कोशिश है कि यहां किसी भी कीमत पर कोरोना वायरस फैलने न पाए, क्योंकि यहां की आबादी काफी घनी है. खोड़ा इलाके की सीमा गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली से लगी हुई है. तीनों इलाकों के आला अधिकारी आपसी तालमेल से खोड़ा पर ध्यान दे रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement