लखनऊ के लिये बड़ी चिंता, आज ही कोरोना के 64 केस, 11 लोगों का रिपीट टेस्ट पॉजिटिव

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 64 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

  • लखनऊ में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
  • उत्तर प्रदेश में 800 से ज्यादा लोग संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ से आज 64 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 64 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन मामलों में 53 नए मामले हैं तो वहीं 11 लोगों का रिपीट टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इन 53 नए मामलों में 9 पॉजिटिव लखनऊ जनपद के हैं. वहीं 44 पॉजिटिव रिपोर्ट बाहरी लोगों की आई है जो जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में क्वारनटीन किए गए हैं. ये बाहरी जनपदों से संबंध रखते हैं. लखनऊ जनपद के आज पाए गए 9 नए पॉजिटिव केसों में 5 सदर, 2 नया गांव और 2 तोपखाना से हैं.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Advertisement

वहीं 11 लोग रिपीट टेस्ट में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 9 लखनऊ जनपद के हैं. वहीं शुक्रवार तक लखनऊ जनपद में 107 कोरोना केस थे. आज केजीएमयू में 9 नए केस लखनऊ जनपद के सामने आए हैं.

अब तक कितने मामले?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक 800 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. राज्य में 14 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 14 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement