कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंच से पढ़े वेद और गीता के श्लोक, बोले- हम सब पहले इंसान

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, चुनाव आने पर भाजपा हिंदू मुसलमान के मुद्दे को हवा देने लगती है. भाजपा ही है, जो कहती है, कि ये उस जाति का है, ये उस कौम का है. यह पाकिस्तानी है, यह हिंदुस्तानी है. ऐसे लोग आ गए हैं राजनीति में क्या कहूं. लेकिन हमें इसके बाद भी घमंड है कि हमारे इस बांदा जिला और चित्रकूट जिले में इसका कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है और ना ही पड़ेगा.

Advertisement
नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो) नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)

संतोष बंसल

  • चित्रकूट,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को हवा देती है भाजपा- नसीमुद्दीन
  • नसीमुद्दीन कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में चित्रकूट पहुंचे थे

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस ने राज्य में प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का प्रतिज्ञा रथ गुरुवार को चित्रकूट पहुंचा. लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंच से वेद और श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक पढ़ने लगे. 

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, चुनाव आने पर भाजपा हिंदू मुसलमान के मुद्दे को हवा देने लगती है. भाजपा ही है, जो कहती है, कि ये उस जाति का है, ये उस कौम का है. यह पाकिस्तानी है, यह हिंदुस्तानी है. ऐसे लोग आ गए हैं राजनीति में क्या कहूं.  लेकिन हमें इसके बाद भी घमंड है कि हमारे इस बांदा जिला और चित्रकूट जिले में इसका कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है और ना ही पड़ेगा. 

Advertisement

सिद्दीकी ने मंच से की गणेश वंदना
सिद्दीकी ने कहा, जब भी कोई काम किया जाता है, तो श्री गणेश होता है. क्योंकि यह हमारी प्रतिज्ञा की पहली जनसभा है. यानी हम यहां से श्री गणेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, जब श्रीगणेश किया जाता है अगर अरबी में मान लें, हमारे कोई मुसलमान भाई बैठे होंगे तो हम कहते हैं. बिस्मिल्ला हि रहमाने रहीम और हमारे हिंदू भाई क्या कहते हैं कि हम श्री गणेश करते हैं. श्री गणेश कैसे करते हैं गणेश वंदना से और गणेश वंदना क्या है कि 'गजानन भूत गणाधि सेवितं कपित्थ जंबू फल चारु भक्षणं उमा सुतं शोक. विनाश कार्यकमं नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम'. 

'हम गंगा जमुनी तहजीब वाले'
सिद्दीकी ने कहा, हम तो गंगा जमुनी तहजीब वाले हैं. नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम. हिंदू को खून की जरूरत पड़े तो मुसलमान ने दिया और अगर मुसलमान को खून की जरूरत पड़ी तो हिंदुओं ने दिया. यह कांग्रेस ने ही तहजीब पैदा की है. आप कहां ले जा रहे हो आगे चलिए आप. आप क्या जानते हो. चार वेद हैं मैंने सारे वेद पढ़े हैं. श्रीमद् भागवत गीता पढ़ा है. बाल्मीकि रामायण पढ़ा है. रामचरितमानस जो गोस्वामी तुलसीदासजी ने लिखा वह भी पढ़ा है. कुरान हदीस पढ़ा है. आगे चलिए चार वेद ऋग्वेद सामवेद अथर्ववेद यजुर्वेद मैं जो वैमनस्यता फैला रहे हैं मैं सिर्फ कह रहा हूं.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने यजुर्वेद के दसवें मंडल के पुरुसूत्र के 90 नंबर का श्लोक सुनाया और श्रीमद् भागवत गीता का भी श्लोक सुनाया. श्लोक सुनने के बाद उन्होंने कहा, कहां से बात करोगे आप अरे जो हम जानते हैं कांग्रेसी, वह तुम जानते ही नहीं और हम और जो हम मानते हैं कांग्रेसी, वह आप मानते ही नहीं. सीधा सा मैं जानता हूं कि मुझे अगर अपना सम्मान कराना है तो मुझे आप सब का सम्मान पहले करना है और अगर मुझे अपने धर्म का सम्मान कराना है तो मुझे पहले आपके धर्म का सम्मान करना है वरना कोई सम्मान नहीं करेगा.

हम सब पहले इंसान- सिद्दीकी
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, अरे आप क्या हिंदू मुसलमान करते हो. हम सबसे पहले इंसान हैं. आप कहां ले जाना चाह रहे हो. मैं अभी गायत्री मंत्र पढ़ना शुरू कर दूंगा, उसका कोई फायदा नहीं इस समय, क्योंकि बात करना शुरु कर दूं उसका कोई फायदा नहीं. मैं केवल यह बताना चाहता हूं कि जितना सम्मान आप करते हो, उससे कम हम भी सम्मान नहीं करते. किसी मजार शरीफ में चले जाओ मुसलमान कम मिलेंगे हिंदू ज्यादा मिलेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement