कांग्रेस नेता की UP डीजीपी को चिट्ठी- खुले में नमाज पर रोक तो शाखा पर क्यों नहीं?

नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगने के बाद अब शाखा पर रोक लगाने की मांग की गई है. कांग्रेस नेता ने इसको लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement
Representative photo Representative photo

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पार्क में नमाज पढ़े जाने पर रोक लगने का मुद्दा अभी भी गर्माया हुआ है. आज शुक्रवार है इस लिहाज से नोएडा में सुरक्षा कड़ी है तो वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता संपूर्णानंद ने डीजीपी को चिट्ठी लिख प्रदेश में लगने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखाओं पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग नियम क्यों चलाया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस के संपूर्णानंद का कहना है कि जब खुले में नमाज पर रोक लगाई गई है, तो यही नियम RSS की शाखा पर लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. इस प्रकार का आदेश देना पूरी तरह से अनावश्यक है. आपको बता दें कि संपूर्णानंद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के प्रमुख हैं.

दरअसल, 25 दिसंबर के दिन ये मामला अचानक चर्चा में आया था. जब नोएडा के सेक्टर 58 में स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों को नमाज पढ़ने से रोक दिया था.

आज शुक्रवार की नमाज के चलते प्रशासन ने फिर वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी थी. प्रशासन ने लोगों को एकत्रित होने से पहले ही पार्क में पानी भरवा दिया, ताकि कोई नमाज ना पढ़ सके. इतना ही नहीं इस पार्क के आसपास पुलिस भी तैनात की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते 19 दिसंबर को यहां नमाज पढ़ रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. पुलिस का कहना था कि ये जबरन नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस मुद्दे ने राजनीतिक तूल भी पकड़ा था. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने इस मुद्दे पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. विपक्षी पार्टियों का कहना था कि लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए इस प्रकार की साजिशें रची जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement