Advertisement

यूपी विधानसभा में योगी-मौर्य से मिले अखिलेश, बोले- सिर्फ बेंच बदली है

aajtak.in | लखनऊ | 28 मार्च 2022, 2:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही आज सोमवार से शुरू हो रही रही है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. यहां सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है.

विधानसभा में मिले सीएम योगी और अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही आज सोमवार से शुरू हो गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. यहां सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है. इसके बाद सीएम योगी समेत सभी विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है. यहां सभी 403 विधायक शपथ लेंगे.

2:29 PM (3 वर्ष पहले)

सतीश महाना ने भरा नामांकन

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के प्रस्तावकों के साथ सहयोगी दल के नेता भी मौजूद रहे. रघुराज प्रताप सिंह, संजय निषाद, आराधना मिश्रा ने उनको सपोर्ट किया. बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि परंपरा के तहत विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसके लिए बसपा ने अपना समर्थन दिया है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी समर्थन में दस्तखत किए और कल निर्विरोध सतीश महाना का चुनाव हो जाएगा.

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण के दौरान लगे नारे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी विधानसभा में शपथ ग्रहण के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई. सीएम योगी की शपथ के दौरान जय श्रीराम के नारे लगे. वहीं अखिलेश यादव की शपथ के दौरान सपा विधायकों ने जय समाजवाद और जय जवान जय किसान के नारे लगाए.

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव बोले- केवल बेंच बदली है

Posted by :- Vishnu Rawal

शपथ के बाद यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा. सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी.
 

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

विधानसभा में अखिलेश-योगी की मुलाकात

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी विधानसभा में आज अखिलेश-योगी की मुलाकात हुई. यहां अखिलेश यादव और योगी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा. इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे. विधायक पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने केशव मौर्य से भी हाथ मिलाया. बता दें कि अखिलेश करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं. इससे पहले वह आजमगढ़ से सांसद थे. विधायक बने रहने के लिए उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
11:15 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने ली शपथ

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. वहीं बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश महाना ने भी शपथ ली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक पद की शपथ ली.

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के बाकी विधायकों के साथ यूपी विधानसभा पहुंच चुके हैं. यहां सपा विधायक और अखिलेश यादव लाल टोपी में दिखे. वहां बाकी विधायकों के साथ अखिलेश यादव भी शपथ लेंगे.

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे नंबर पर शपथ लेंगे अखिलेश

Posted by :- Vishnu Rawal

योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आज विधानसभा में आमने-सामने होंगे. यहां योगी के बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव विधायक पद की शपथ लेंगे. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव विधायक की शपथ 11:10 पर लेंगे. सीएम योगी के बाद दूसरे नंबर पर अखिलेश शपथ लेंगे.

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

विधायकों से क्या बोले सीएम योगी

Posted by :- Vishnu Rawal

विधानसभा सत्र से पहले  सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. यहां सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं सभी नये सदस्यों का स्वागत करता हूं. उन्होंने विधायकों से अपील की है कि सदन की मर्यादा-परंपरा को पालन किया जाए.

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

प्रोटेम स्पीकर विधानसभा पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसभा पहुंच गए हैं. कुछ देर में यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. यहां विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ-साथ केशव प्रसाद मौर्य भी विधानसभा पहुंच गए हैं.

Advertisement
10:07 AM (3 वर्ष पहले)

18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को

Posted by :- Vishnu Rawal

विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा. इसको लेकर सोमवार दोपहर दो बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा.

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी

Posted by :- Vishnu Rawal

नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी कर सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी गई है. 403 विधायकों की शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. वहीं शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे विधान सभा में मीडिया को भी संबोधित करेंगे.

विधायकों को शपथ ग्रहण कराए जाने के कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसमें सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. इसके बाद एक एक कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

10:06 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में मीडिया से बात करेंगे सीएम योगी

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 10.30 बजे विधानसभा परिसर में मीडिया बाइट देंगे. फिर वह विधायकों के शपथ ग्रहण की कार्यवाही में शामिल होंगे.