गोरखपुरः होली के पहले पूर्वांचलवासियों को मिलेगी चिड़ियाघर की सौगात, CM योगी 27 को करेंगे लोकार्पण

38 दिनों में यहां पर रिकार्ड 151 जानवरों को अलग-अलग जगहों से लाया गया है. अभी जानवरों का लाने का सिलसिला जारी है. यहां पर प्रस्‍तावित टॉय ट्रेन बच्‍चों और बुजुर्गों के आकर्षण का केंद्र होगी.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST
  • प्राणि उद्यान का 27 मार्च को लोकार्पण होगा
  • 28 मार्च को जनता के लिए खोल दिया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के पहले पूर्वांचलवासियों को चिड़ियाघर की सौगात देंगे. शहीद अशफाउल्‍लाह खान प्राणि उद्यान का 27 मार्च को लोकार्पण होगा. 28 मार्च को इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. पूर्वांचल समेत पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा. 

38 दिनों में यहां पर रिकार्ड 151 जानवरों को अलग-अलग जगहों से लाया गया है. अभी जानवरों का लाने का सिलसिला जारी है. यहां पर प्रस्‍तावित टॉय ट्रेन बच्‍चों और बुजुर्गों के आकर्षण का केंद्र होगी. 

Advertisement

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्‍ट और पूर्वांचलवासियों के लिए बरसों से बहुप्रत‍ीक्षित चिड़ियाघर की सौगात मिलने का समय आ गया है. होली के पहले यानी 27 मार्च को दोपहर 3 बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाथों 121 एकड़ में बने शहीद अशफाउल्‍लाह खान प्राणि उद्यान का लोकार्पण होगा. यहां पर 151 जानवरों को देश और विदेश के चिड़ियाघरों से यहां लाया गया है.

गोरखपुर जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन की अध्‍यक्षता में यहां पर बैठकें भी चल रही हैं. इस लोकार्पण समारोह में यूपी के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 

प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच. राजा मोहन का कहना है कि उद्यान 260 करोड़ की लागत से 121 एकड़ में निर्मित है. जल्द ही यहां ट्वाय ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यहां देश का सरकारी क्षेत्र का पहला 7-डी थियेटर भी निर्मित है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्राणी उद्यान यह भी एक रिकॉर्ड बनाया है कि सिर्फ 38 दिन में 32 प्रजातियों वन्यजीव जिनमें बब्बर शेर, बाघ, तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, स्लॉथ बियर समेत 151 प्रजातियों के वन्यजीव लाए गए हैं. पक्षियों के 10 बाड़ों में सिर्फ 4 में ही पक्षी आ गए हैं. वॉक एन एवियरी, एक्वेरियम और सर्पेटेरियम भी गुलजार हो गया है, बटरफ्लाई पार्क में काम चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement