साक्षी-अजितेश शादी: लाइव टीवी पर बोली MLA की बेटी- पापा मुझे माफ कर दो

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो में अपने पति अजितेश कुमार के साथ पहुंचीं. इस दौरान आजतक ने विधायक राजेश मिश्रा से उनकी बेटी साक्षी की बात कराई. पिता से बात करते हुए साक्षी ने कहा कि पापा मुझे माफ कर दो. इस पर विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि जहां रहो खुश रहो, मैंने कल ही अपना बयान दे दिया. मेरे परिवार को चैन से रहने दो.

Advertisement
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी (फोटो-आजतक) बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो में अपने पति अजितेश कुमार के साथ पहुंचीं. इस दौरान आजतक ने विधायक राजेश मिश्रा से उनकी बेटी साक्षी की बात कराई. पिता से बात करते हुए साक्षी ने कहा कि पापा मुझे माफ कर दो. इस पर विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि जहां रहो खुश रहो, मैंने कल ही अपना बयान दे दिया. मेरे परिवार को चैन से रहने दो.

Advertisement

अब साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार ने आजतक के स्टूडियो में आकर अपनी दुख और समस्या को साझा किया. साक्षी ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उन्हें पढ़ने नहीं दिया. अगर वो मुझे पढ़ने देते तो मैं शादी नहीं करती. उन्होंने कहा, 'मुझे घर से निकलने नहीं देते थे. साक्षी ने कहा मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आप अपनी सोच बदलो और जितना महत्व बेटे को देते हो उतना ही मुझे और मेरी बहन को भी दो.'

बता दें कि बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी अपने दलित पति अजितेश कुमार के साथ आज यानी शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो पहुंचीं. साक्षी और अजितेश कुमार अपने रिश्ते के बारे में बता रहे थे कि आजतक के स्टूडियो में अजितेश के पिता भी पहुंच गए. अपने पिता को देखकर अजितेश भावुक हो गए हैं और दोनों रोने लगे.

Advertisement

आजतक स्टूडियो का वातावरण उस समय बहुत भावुक सा हो गया जब अजितेश कुमार के पिता अचानक स्टूडियो पहुंच गए. अजितेश के पिता अपने बेेटे से लिपट कर काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए. अजितेश को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि अभी उनकी अपने पिता से मुलाकात हो सकती है.

इस दौरान अजितेश के पिता अपने बेेटे और बहू से मिलकर भावुक हो गए. इसके बाद साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार ने आजतक के स्टूडियो में अपनी आपबीती बताई. साक्षी ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उन्हें पढ़ने नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे घर से निकलने नहीं देते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement