BHU: विरोध के बाद मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज ने दूसरे विभाग में दी नौकरी की अर्जी

बीएचयू के जनसूचना अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने इन चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीएचयू ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये 3 दिनों पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि फिरोज खान ने यूनिवर्सिटी के कई विभागों में अप्लाई किया हुआ है.

Advertisement
फिरोज खान ने BHU के दूसरे विभाग में किया आवेदन (फोटो-रोशन जायसवाल) फिरोज खान ने BHU के दूसरे विभाग में किया आवेदन (फोटो-रोशन जायसवाल)

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

  • मई में कई संकायों में संस्कृत विषय के लिए निकली थी वैकेंसी
  • पहले ही कई विभागों में आवेदन कर चुके हैं फिरोज खान-BHU

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में डॉ. फिरोज खान की बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के खिलाफ छात्रों का 16 दिनों का धरना-प्रदर्शन थम चुका है. लेकिन चर्चाओं का बाजार तब गर्म हो गया जब 29 नवंबर को होने वाले इंटरव्यू के लिए जारी सूची में फिरोज खान का नाम सामने आ गया.

Advertisement

इसमें उन्होंने बीएचयू आईएमएस के आयुर्वेद संकाय के संहिता और संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन कर रखा था. चर्चा ये भी होने लगी कि बीएचयू ने बैकडोर से विवाद खत्म करने की नीयत से फिरोज खान को आयुर्वेद विभाग में नौकरी देना चाहता है.

बीएचयू प्रशासन का स्पष्टीकरण

बीएचयू के जनसूचना अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने इन चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीएचयू ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये 3 दिनों पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि फिरोज खान ने यूनिवर्सिटी के कई विभागों में अप्लाई किया हुआ है.

डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में पहले से ही आवेदन कर रखा था. उनका यह आवेदन नया नहीं है. फिरोज खान ने बीएचयू के कई संकायों में संस्कृत विषय से संबंधित आई वैकेंसी के लिए अप्लाई किया हुआ है. इसमें कुछ भी नया नहीं है.

Advertisement

कला संकाय के संस्कृत विभाग के भी एक शिक्षक ने बताया कि फिरोज खान ने उनके विभाग में मई में आई असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन अभी उसके इंटरव्यू की तारीख सामने नहीं आई है.

बता दें बीएचयू की वेबसाइट के मुताबिक मई 2019 विज्ञापन निकाला था. इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून थी. इस वैकेंसी में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग के अलावा आईएमएस के आयुर्वेद संकाय के संहिता और संस्कृत विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर, कला संकाय के संस्कृत विभाग, शिक्षा संकाय के शिक्षा विभाग, म्यूजिकोलॉजी विभाग और राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा मिर्जापुर में संस्कृत से संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन निकला था.

इसमें संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग पर विवाद के बाद आईएमएस के आयुर्वेद संकाय के संहिता और संस्कृत विभाग के इंटरव्यू की लिस्ट में फिरोज खान का नाम सामने आया है. इसके लिए इंटरव्यू 29 नवबंर को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement