अयोध्या: जन्मभूमि के आसपास का इलाका रेड जोन घोषित, सिक्योरिटी कोड से ही मिलेगी एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पीएम बुधवार को करीब तीन घंटे के लिए अयोध्या में रुकेंगे.

Advertisement
अयोध्या में बढ़ा दी गई है सुरक्षा (PTI) अयोध्या में बढ़ा दी गई है सुरक्षा (PTI)

राहुल श्रीवास्तव

  • अयोध्या,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
  • पीएम कल करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस बुधवार के कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है. यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस कल के कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement

प्रशांत कुमार के मुताबिक, अयोध्या जिले से लेकर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है. राम जन्मभूमि के आसपास का इलाका रेड जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यातायात में भी बदलाव किया गया है.

भूमि पूजन के वक्त जिले से अंदर-बाहर जाने वाले वाहनों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. प्रशांत कुमार ने बताया कि रामजन्मभूमि के आसपास के इलाके को SPG और पैरामिलिट्री फोर्स ने अपने अंडर में ले लिया है.

भूमि पूजन पर प्रियंका का बयान, लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम

बता दें कि अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में करीब 170 से अधिक मेहमानों को बुलाया गया है. हर किसी को निमंत्रण भेजा गया है, साथ ही एक सिक्योरिटी कोड भी दिया गया है. उसी कोड के जरिए भूमि पूजन स्थल पर एंट्री दी जाएगी. अयोध्या की सीमाओं को मंगलवार शाम को सील कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.

Advertisement

क्लिक कर पढ़ें... अयोध्या पहुंचने से भूमि पूजन तक, ऐसे रहेगा PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर क्षेत्र में भी SPG की टीम ने सुरक्षा का जायजा लिया. भूमि पूजन के कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री के आने से पहले मंगलवार को उनके काफिले के साथ मॉक ड्रिल की गई और रास्तेभर की सुरक्षा को देखा गया.

बता दें कि पीएम मोदी करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रुकेंगे, ऐसे में उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा. मंच पर भी 5-7 लोगों को ही जगह दी जानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement