अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारी पूरी हो गई है. पूरी राम नगरी को सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आजतक के खास कार्यक्रम 'धर्म संसद' में अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा और डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि कैसे भूमिपूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास कदम उठाए गए हैं.
जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि पूरी तैयारियां कर ली गई है. कल के कार्यक्रम की महत्वता और सुरक्षा को देखते हुए हमने सभी तैयारी की है. उम्मीद करता हूं कि कल एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. वहीं, डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि कल का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है.
Ayodhya LIVE: भूमि पूजन में शामिल नहीं होंगे विनय कटियार, खराब स्वास्थ्य का दिया
डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि एक तरफ अयोध्या के मन की परिकल्पना 5 अगस्त को पूरी हो रही है, इस वजह से पूरा भक्तिमय माहौल है. दूसरी तरफ सुरक्षा एक अहम विषय है. इन दोनों में हमें तालमेल बैठाना है. हम लोगों और संतों से अनुरोध कर रहे हैं कि आप लोग घर या मंदिर में रहें. सिर्फ अतिथियों और ट्रस्ट के लोगों को जाने की अनुमति होगी.
भूमि पूजन पर प्रियंका का बयान, लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम
डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि कल अयोध्या के सभी बाजार खुले रहेंगे, लेकिन हम कोरोना को लेकर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन कराएंगे. कहीं भी पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा नहीं होने देंगे. हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं. बाहर के लोगों की अयोध्या में एंट्री नहीं होगी.
जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए काफी सख्ती अपनाई गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है और अयोध्या के संतों ने भी लोगों से अपील की है. लोगों को भूमिपूजन की लाइव कवरेज मीडिया के जरिए देखने को मिलेगी. यहां के लोगों का जनजीवन सामान्य रहेगा.
क्लिक कर पढ़ें... अयोध्या पहुंचने से भूमि पूजन तक, ऐसे रहेगा PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
कोरोना संकट पर बोलते हुए डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि पूरे देश के पुलिस विभाग के लिए कोरोना चैलेंज है. हमारे यहां हम पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में उन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिनको कोरोना हुआ था और वह सही हो गए हैं. जितने कोरोना वॉरियर्स हैं, उनको तैनात किया जाएगा.
जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि भूमिपूजन का कार्यक्रम अयोध्या के संत लाइव देखेंगे. इसके लिए दो बड़े-बड़े सभागारों का इंतजाम किया गया है. वहां पर टीवी स्क्रिन लगाया जाएगा. मोबाइल स्क्रिन की भी व्यवस्था की गई है. सभी लोकेशन से लाइव प्रसारण किया जाएगा. ट्रस्ट और सरकार के सोशल मीडिया से भी प्रसारण किया जाएगा.
aajtak.in