हनुमानगढ़ी में 7 मिनट पूजा, फिर भूमि पूजन, जानें PM मोदी का 3 घंटे का शेड्यूल

महंत राजूदास ने कहा कि पीएम के शेड्यूल में हनुमानगढ़ी में 7 मिनट का समय दिया गया है. इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, प्रधानमंत्री को पूजन में करीब 3 मिनट का समय लगेगा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पांच अगस्त को 11- 11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वे यहां करीब तीन घंटे रुकेंगे.

Advertisement
अयोध्या स्थित राम की पैड़ी में प्रकाश उत्सव (फोटो- पीटीआई) अयोध्या स्थित राम की पैड़ी में प्रकाश उत्सव (फोटो- पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

  • हनुमानगढ़ी में पीएम का पूजन कार्यक्रम
  • 11.15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे
  • SPG की टीम हनुमानगढ़ी पहुंची

5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि पीएम मोदी पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां उनके लिए विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी.

महंत राजूदास ने कहा कि पीएम के शेड्यूल में हनुमानगढ़ी में 7 मिनट का समय दिया गया है. इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, प्रधानमंत्री को पूजन में करीब 3 मिनट का समय लगेगा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पांच अगस्त को 11- 11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वे यहां करीब तीन घंटे रुकेंगे. दोपहर करीब 2 बजे पीएम अयोध्या से रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

हनुमानगढ़ी पहुंची SPG की टीम

इस बीच हनुमानगढ़ी में तैयारियां शुरू हो गई है. एसपीजी की टीम और प्रशासनिक अधिकारी हनुमानगढ़ी पहुंच गए हैं और यहां सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. हनुमानगढ़ी में पीएम मोदी हनुमान जी की परिक्रमा करेंगे फिर राम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें- PM मोदी 11.15 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, मंच पर भागवत समेत होंगे सिर्फ ये 5 लोग

बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के लिए एक छोटा सा मंच बनाया जा रहा है. इस मंच पर सिर्फ 5 लोग ही मौजूद रहेंगे. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास शामिल हैं.

पढ़ें- अयोध्या: भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं बाबा रामदेव, संघ के बड़े अधिकारियों को भी न्योता

Advertisement

भेंट की जाएगी भगवान राम की कोदंड प्रतिमा

अयोध्या यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लकड़ी की बनी दुर्लभ डेढ़ फुट की कोदंड राम और एक फुट की लव-कुश की प्रतिमा भेंट की जाएगी. दरअसल, भगवान श्रीराम के धनुष को कोदंड के रूप में जाना जाता है. जब वह सीताजी की खोज में दक्षिण भारत पहुंचे थे तो उनके हाथ में उस वक्त कोदंड धनुष था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement