अयोध्या: रामजन्मभूमि पर नहीं ले जाया जाएगा ‘हनुमान निशान’, हनुमानगढ़ी में ही होगी विशेष पूजा

अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि पर भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हैं. कोरोना वायरस के चलते पूजा और तैयारियों में काफी बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
हनुमान निशान की विशेष पूजा (फोटो: अशोक सिंघल) हनुमान निशान की विशेष पूजा (फोटो: अशोक सिंघल)

अशोक सिंघल

  • अयोध्या,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

  • अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन
  • हनुमानगढ़ी में हनुमान निशान की विशेष पूजा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है और बुधवार को भूमि पूजन है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण काफी तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में हनुमानगढ़ी से जो हनुमान निशान जाना था, अब वो नहीं जाएगा. बल्कि अब हनुमानगढ़ी में ही उसकी विशेष पूजा की जाएगी.

Advertisement

हनुमानगढ़ी मंदिर में एक विशेष ‘हनुमान निशान’ है, यानी चार मीटर चौड़ा और आठ मीटर लंबा ध्वज है. इसके साथ ही एक गदा और एक त्रिशूल होता है, जिसे करीब 20 लोग हनुमानगढ़ी से रामजन्मभूमि स्थल पर ले जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण इसको टाला गया है.

अब तय किया गया है कि विश्व हिन्दू परिषद के लोग ही हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान निशान की विशेष पूजा करेंगे. पहले सुबह नौ बजे इस निशान को रामजन्मभूमि ले जाना था.

क्लिक कर पढ़ें... अयोध्या पहुंचने से भूमि पूजन तक, ऐसे रहेगा PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

परंपरा के मुताबिक, हर पूजा से पहले हनुमान निशान राम जन्मभूमि स्थल में जाता है. अगर कोई शुभ कार्य होता है, तो हनुमान निशान की पूजा पहले की जाती है. वहां से ही निशान को ले जाया जाता है, ऐसा ही भूमि पूजन के लिए होना था.

Advertisement

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास का कहना है कि हनुमानगढ़ी का निशान भूमि पूजन के दौरान नहीं ले जाया जाएगा. पहले जाने का कार्यक्रम था लेकिन विश्व हिंदू परिषद और सब लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है कि अब इसकी पूजा हनुमानगढ़ी में ही होगी.

गौरतलब है कि अयोध्या में कुछ दिनों से विशेष पूजा जारी है, वहीं सोमवार से ही अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है. बुधवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा, जिस दौरान मुहूर्त के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पूजा करेंगे. पीएम मोदी भी हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां पर पूजा करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे, इस दौरान हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन, रामजन्मभूमि में भूमि पूजन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement