औरैया हादसा: CM योगी आदित्यनाथ ने दो एसएचओ को किया सस्पेंड, IG-ADG से मांगी सफाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का शिकार हुए डीसीएम और ट्रक को जब्त करने के साथ ही दोनों वाहनों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को भी कहा है.

Advertisement
सीएम ने एसएसपी और एसपी से भी मांगा जवाब (फोटोः PTI) सीएम ने एसएसपी और एसपी से भी मांगा जवाब (फोटोः PTI)

नीलांशु शुक्ला / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

  • एसएसपी, एसपी, सीओ से भी मांगा जवाब
  • कहा- मजदूरों को बसों से पहुंचाएं डीएम

उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में डीसीएम से घर लौट रहे 24 मजदूरों की जान चली गई, वहीं 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे को हत्या बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सवाल खड़े किए थे. हादसे को लेकर विपक्ष की चौतरफा आलोचना झेल रही प्रदेश की योगी सरकार अब एक्शन में आ गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और मथुरा बॉर्डर के संबंधित थानाध्यक्षों को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के अलावा आगरा जोन के आईजी और एडीजी से भी इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिया है कि दोनों क्षेत्र के क्षेत्राधिकारियों से भी स्पष्टीकरण लिया जाए.

यह भी पढ़ें- औरैया हादसा: चाय पीने के लिए ढाबे पर रुके थे मजदूर, पीछे से मौत बनकर आया ट्रक

योगी आदित्यनाथ ने हादसे का शिकार हुए डीसीएम और ट्रक को जब्त करने के साथ ही दोनों वाहनों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को भी कहा है. साथ ही सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि पहले जिन 200 बसों का इंतजाम करने का आदेश दिया गया था, श्रमिकों को उन्हीं बसों से घर भेजा जाए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान कर दिया है

Advertisement

यह भी पढ़ें- औरेया में 24 मजदूरों की मौत, अखिलेश यादव बोले- ये हादसा नहीं, हत्या है

बता दें कि इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement