उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक मामला सामने आया कि किराये पर रह रही एक महिला ने भाजपा की सदस्यता ली, तो मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया. इसे लेकर अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि वह घर से निकाली गई महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलवाएंगे.
ये मामला थाने तक पहुंच गया है और पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है. रविवार को अलीगढ़ निवासी गुलिस्ताना ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली लेकिन, जब उनके मकान मालिक को ये बात पता लगी तो उन्होंने तुरंत घर खाली करने को कह दिया. गुलिस्ताना ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक ने उनके साथ बदतमीजी भी की. वहीं, इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहारी का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
एसएसपी के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि मकान मालिक ने गुलिस्ताना से बिजली बिल के 4000 रुपये मांगे थे. जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बीच में ही उसके बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर भी तीखी बहस छिड़ गई. जिसके बाद अब शिकायत दर्ज कर ली गई है.
गौरतलब है कि 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में ये आगे बढ़ रहा है. रविवार को हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी इसी अभियान के तहत बीजेपी की सदस्यता ली है.
aajtak.in