मणिपुर से दिल्ली... साइकिल से चल पड़ा अनोखे सफर पर, 10 साल के बच्चे का जोश तो देखिए!

सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर 10 साल का बच्चा आरव देश में 2600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रहा है. इस क्रम में आज वो यूपी के शाहजहांपुर पहुंचा. आरव ने 14 अप्रैल को मणिपुर से अपनी यात्रा शुरू की है जो दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल पर पहुंचकर समाप्त होगी.

Advertisement
10 साल का बच्चा कर रहा 2600 किमी की यात्रा 10 साल का बच्चा कर रहा 2600 किमी की यात्रा

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • 10 साल का बच्चा कर रहा 2600 किमी की साइकिल यात्रा
  • मणिपुर से दिल्ली की साइकिल यात्रा कर रहा आरव

10 साल का मासूम बच्चा कितनी दूर साइकिल चला सकता है? आपका जवाब होगा ज्यादा से ज्यादा दो-तीन किलोमीटर. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक बच्चे ने 1700 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से की है. आज जब यह बच्चा आरव इतनी लंबी यात्रा करते हुए यूपी के शाहजहांपुर पहुंचा तो वहां उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

महज 10 साल का आरव राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर मणिपुर से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा पर निकला है. आरव का कहना है कि उसके मन में शहीदों के प्रति बेहद सम्मान है और वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के देशप्रेम से प्रेरित है. उन्हीं से प्रेरणा लेकर 2600 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करने का फैसला किया है.

Advertisement

आरव भारद्वाज के पिता एक डॉक्टर हैं और उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुभाष चंद्र बोस से बेहद प्रभावित है. आरव ने अपने पिता से मणिपुर के सुभाष चंद्र मेमोरियल से दिल्ली तक साइकिल यात्रा करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद आरव ने 14 अप्रैल को मणिपुर से साइकिल यात्रा शुरू की और लगभग 1700 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को वह शाहजहांपुर पहुंचा.    

शाहजहांपुर में 10 साल के आरव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. आरव का कहना है कि मणिपुर से शुरू की गई साइकिल यात्रा नई दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल पर पहुंचकर समाप्त होगी. 

इस दौरान 10 साल के बच्चे ने दूसरे बच्चों को इस मिशन में शामिल होने की अपील की, ताकि भविष्य में देश को अच्छे खिलाड़ी मिल सकें. बता दें कि आरव के साथ उसके पिता और दादा जी भी सफर कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement