प्रतापगढ़: सड़क हादसे में उड़े ऑटो के परखच्चे, 10 की मौत, 6 घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाले लोगों में आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोग चौहरजन देवी धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अजीत तिवारी

  • प्रतापगढ़,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर जगतपुर मोड़ के पास एक ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई.

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाले लोगों में आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोग चौहरजन देवी धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही हादसे में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement