कल शाम 6:00 बजे से पानी का बहाव बढ़ने के बाद मलकपेट इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. विधायक के अनुसार, करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों जैसे कम्यूनिटी हॉल और सरकारी स्कूलों में पहुंचाया गया है. हालांकि, कई लोग अभी भी अपनी बिल्डिंगों और घरों की ऊपरी मंजिलों पर फंसे हुए हैं. इन फंसे हुए लोगों तक खाना पहुंचाने में दिक्कत आ रही है, खासकर एक घर में चार लोग हैं जहां खाना नहीं पहुंच पा रहा है.