लंबाई के लिए सिर में वैक्स लगाकर पुलिस बनने पहुंची लड़की, ऐसे पकड़ी गई

पुलिस में भर्ती होने के लिए एक लड़की ने हैरान कर देने वाली साजिश रची, जिसका पर्दाफाश होने पर उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दरअसल, लंबाई बढ़ाने के लिए बालों के अंदर उसने एम-सील वैक्स लगा रखी थी. जब वो लंबाई मापने वाले उपकरण पर खड़ी हुई तो उस पर कुछ भी नहीं दिखा रहा था. इस पर अधिकारी हैरान रह गए.

Advertisement
कद बढ़ाने के लिए बालों में लगाया वैक्स कद बढ़ाने के लिए बालों में लगाया वैक्स

अब्दुल बशीर

  • तेलंगाना ,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

तेलंगाना पुलिस में भर्ती होने के लिए एक महिला अभ्यर्थी ने पुलिस की आंखों में धूल झोकने की कोशिश की. हालांकि,  सेंसरयुक्त उपकरण ने उसे पकड़ लिया.  उसकी सच्चाई सामने आने पर अधिकारी भी हैरान रह गए.

लंबाई बढ़ाने के लिए लगाई एम-सील

गौरतलब है कि पुलिस फोर्स में कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत महिला अभ्यर्थी शारीरिक माप परीक्षण के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसने अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए बालों के अंदर एम-सील वैक्स लगा रखी थी.

Advertisement

सच सामने आया तो अधिकारी चौंक गए

जब वो सेंसरयुक्त उपकरण पर खड़ी हुई तो उसने लंबाई और वजन दोनों नहीं दिखाए. इस पर अधिकारी हैरान रह गए और उन्होंने जांच शुरू की. इस दौरान जो सच सामने आया उससे वहां मौजूद सभी अधिकारी चौंक गए. महिला अभ्यर्थी के बालों में एम-सील वैक्स लगा हुआ था.

इस तरह पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि सेंसरवाले उपकरण में सिर और पैर के छूने पर ही लंबाई और वजन का पता चलता है. महिला अभ्यर्थी ने अपने सिर पर वैक्स लगा रखा था, इस वजह से उपकरण ने संकेत नहीं दिया और वो पकड़ी गई.

जालसाजी पकड़े जाने पर अयोग्य घोषित

महिला अभ्यर्थी की जालसाजी पकड़े जाने पर उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है. हालांकि, अभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement