तेलंगाना में 6 माओवादी ढेर, छत्तीसगढ़ से पहुंचा था उग्रवादियों का दल

तेलंगाना में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के छह सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. गुरुवार को भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस और उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. इसमें दो महिला सहित छह उग्रवादी मारे गए.

Advertisement
तेलंगाना में पुलिस से मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए तेलंगाना में पुलिस से मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 उग्रवादी मारे गए. मारे गए नक्सलियों में 2 महिला कैडर भी शामिल हैं. इनके पास से एके-47 और एसएलआर जैसे हथियार मिले हैं. बताया जाता है कि सभी माओवादी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में प्रवेश कर रहे थे. तभी पुलिस के साथ भद्राद्री कोठागुडेम जिले में इनकी मुठभेड़ हो गई.

Advertisement

उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में तेलंगाना पुलिस के दो कमांडो भी घायल हुए हैं. ये कमांडो तेलंगाना पुलिस के विशेष एंटी नक्सल फोर्स ग्रेहाउंड्स के सदस्य थे. दोनों घायल कमांडो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के सीनियर अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना जिले के करकागुडेम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वन क्षेत्र में हुई थी. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से माओवादियों का एक ग्रुप तेलंगाना में घुसने की कोशिश कर रहा है. इस सूचना के आदार में इनपुट में मिले संबंधित इलाके में छापेमारी की गई. इसी दौरान प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गए. 

मुठभेड़ में मारे गए छह माओवादियों के शव बरामद कर लिये गए हैं. इनमें दो महिला सदस्य भी शामिल हैं. इसके साथ ही मारे गए उग्रवादियों की शिनाख्त भी पूरी कर ली गई. जांच में पता चला है कि मारे गए नक्सलियों में एक सीनियर कैडर भी शामिल है. पुलिस ने मौके से छह हथियार बरामद किये हैं. इनमें दो एके-47, दो एसएलआर और एक अन्य हथियार शामिल हैं. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement