ओवैसी बोले- वोटर तय करें हैदराबाद में 'हैदर' चाहते हैं या कुछ और

तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान हो चुका है. असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अधिक मतदान करने की अपील की है.

Advertisement
AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

तेलंगाना और राजस्थान में मतदान जारी है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी हैदराबाद में मतदान किया, उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद की जनता को ये सोचना चाहिए कि वह शहर के नाम में 'हैदर' पसंद करते हैं या किसी दूसरे नाम को पसंद करेंगे.

ओवैसी ने कहा कि ऐसा ही करीमनगर की जनता को भी सोचना चाहिए कि वह शहर का नाम क्या चाहते हैं. उन्होंने अपील कि सभी लोगों को 2014 में हुए मतदान से अधिक वोटिंग करनी चाहिए. ये पहली बार है जब नए राज्य के गठन के बाद मतदान हो रहा है. उन्होंने युवाओं से भी अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ घर में बैठने से काम नहीं होगा, मतदान जरूर करें.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में प्रचार के दौरान शहरों का नाम बदलने की बात की थी. योगी ने कहा था कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा. वहीं करीमनगर का नाम करीपुरम करने का ऐलान किया था.

चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी और योगी आदित्यनाथ में जमकर बयानबाजी हुई थी. योगी ने एक रैली में कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो ओवैसी को हैदराबाद से उसी तरह भागना पड़ेगा, जैसे निजाम भागे थे. इस पर ओवैसी ने पलटवार किया था, उनका कहना था कि ये मुल्क उनका भी है, इसलिए कोई उन्हें भगा नहीं सकता है. ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ इतिहास में जीरो हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राज्य के नतीजे 11 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ ही घोषित किए जाएंगे. राज्य में ओवैसी की पार्टी टीआरएस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement