कैबिनेट विस्तार के बाद TRS के कई नेता नाराज, पूर्व मंत्री बोले- KCR पूरा नहीं कर पाए वादा

नेताओं की नाराजगी सबसे पहले बजट सत्र के दौरान सामने आई थी. बजट सत्र के पहले दिन पूर्व गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नयनी नरसिम्हा रेड्डी और पूर्व उप मुख्यमंत्री टी राहाई ने पार्टी प्रमुख केसीआर की आलोचना की थी.

Advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

  • कैबिनेट विस्तार के बाद पार्टी के कई नेता नाराज
  • पूर्व मंत्री बोले- केसीआर वादा पूरा करने में विफल रहे

तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी टीआरएस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कैबिनेट का विस्तार होने के बाद नाराज हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर और विधायक आर बालकृष्ण ने सीएम केसीआर के फैसले पर असंतोष व्यक्त किया है और कहा कि पार्टी समान रूप से उनकी भी है.

Advertisement

नेताओं की नाराजगी सबसे पहले बजट सत्र के दौरान सामने आई थी. बजट सत्र के पहले दिन पूर्व गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नयनी नरसिम्हा रेड्डी और पूर्व उप मुख्यमंत्री टी राहाई ने पार्टी प्रमुख केसीआर की आलोचना की थी.

दोनों पूर्व मंत्रियों ने अब कैबिनेट फेरबदल पर निराशा व्यक्त की. नयनी ने तो यहां तक कह दिया कि केसीआर मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने के अपने वादे पर विफल रहे. उन्होंने कहा कि जब मैंने विधानसभा के लिए चुनाव लड़ना चाहा तो उन्होंने मुझसे वादा किया और कहा था कि कैबिनेट में जगह मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हम सभी टीआरएस के मालिक हैं और केसीआर प्रमुख हैं. किरायेदारों को यह तय करना है कि कब तक यहां रहना है. निराश नयनी ने आगे बढ़कर कहा कि वह सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक नहीं हैं, जो भारी घाटे में चल रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब मैं गृह मंत्री के पद पर था तो निगम अध्यक्ष का पद मुझे अपमानित करने के लिए दिया गया. आदिलाबाद मुख्यालय में पूर्व मंत्री और टीआरएस विधायक जोगू रमन्ना के निवास पर भी तनाव भड़क उठा. जोगू रमन्ना को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं.

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी कैबिनेट का विस्तार करते हुए छह नए मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है. इसमें दो महिलाओं को भी जगह मिली है. साथ ही मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अपने बेटे केटी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया है. अब तेलंगाना कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री केसीआर समेत 17 हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement