Telangana: महिला सब-इंस्पेक्टर की कार बाइक सवार बैंक कर्मचारी से टकराई, मौके पर ही दोनों की मौत

तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला सब-इंस्पेक्टर और बैंक कर्मचारी की मौत हो गई. सब-इंस्पेक्टर कोक्कुला श्वेता अपनी कार से लौट रही थीं, जब उनकी गाड़ी बाइक से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी. बाइक सवार बैंक कर्मचारी की भी मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
सड़क हादसे में दो की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) सड़क हादसे में दो की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • जगतियाल,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सब-इंस्पेक्टर और एक बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा गोल्लापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्वाकोडुर गांव के पास सुबह 8:30 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर कोक्कुला श्वेता अपनी कार से अपने गांव अर्नकोंडा से जगतियाल लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी कार एक बाइक से टकरा गई और फिर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सब-इंस्पेक्टर श्वेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर और बैंककर्मी की मौत

इस हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी नरेश, जो मंचेरियल जिले के लकेट्टीपेट का रहने वाला था, की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जगतियाल के गवर्नमेंट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल भेज दिया है और इस दुर्घटना की जांच जारी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं पुलिस का कहना है कि हदसे की वजह को तलाशा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement