Hyderabad के राजेंद्रनगर में सनसनीखेज वारदात... बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

हैदराबाद के राजेंद्रनगर इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इस वारदात से सनसनी फैल गई है. दोनों को उनके घर में घुसकर बेरहमी से मारा गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
हैदराबाद में डबल मर्डर. (Representational image) हैदराबाद में डबल मर्डर. (Representational image)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

हैदराबाद के राजेंद्रनगर इलाके में दिल दहला देने वाला दोहरे हत्याकांड का केस सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां बुजुर्ग दंपति की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने Abrij Residency Apartments, Janachaitanya Phase-2 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों की पहचान 70 वर्षीय शेख अब्दुल्ला और उनकी पत्नी 65 वर्षीय रजवाना के रूप में हुई है. यह इलाका राजेंद्रनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आता है.

Advertisement

घटना के बारे में पता लगा तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने दोनों को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो सन्न रह गए. लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, आरोपी का दावा- अनमोल बिश्नोई के इशारे पर दी वारदात को अंजाम

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जानकारी जुटा रही है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है.

अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है कि कहीं यह लूटपाट, परिवारिक विवाद या अन्य कोई आपराधिक षड्यंत्र तो नहीं है. वहीं, मृतक परिवार के सदस्यों का कहना है कि शेख अब्दुल्ला और राजवाना शांतिप्रिय और सम्मानित व्यक्ति थे. घटना से इलाके में शोक की लहर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement