BMW कार में उठीं आग की लपटें, जान बचाकर कूदे लोग, सड़क पर थम गया यातायात, Video

हैदराबाद (Hyderabad) के जुबली हिल्स के नंदगिरी हिल में सड़क पर जा रही BMW कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखीं तो कार में सवार लोगों में हड़कंप मच गया. कार चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया और सभी लोग जान बचाकर बाहर की ओर कूदे. इस घटना के बाद रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया. कुछ ही देर में देखते ही देखते कार खाक हो गई.

Advertisement
BMW में लगी आग. (Video grab) BMW में लगी आग. (Video grab)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां रोड पर दौड़ रही बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार में सवार लोग घबरा गए और तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकले. इस घटना से सड़क पर आने-जाने वालों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में ट्रैफिक जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया.

Advertisement

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह घटना हैदराबाद के जुबली हिल्स में नंदगिरी हिल की है. यहां एक BMW कार में सवार कुछ लोग जा रहे थे. इसी दौरान अचानक किसी तरह कार में  आग लग गई. आग की लपटें देखकर कार में बैठे लोग घबराए और तुरंत कार को रोककर बाहर कूद गए. गनीमत रही कि कार सवारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं इसके बाद कुछ ही देर में कार धू-धकर जलने लगी. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं.

फायर ब्रिगेड ने जब तक बुझाई आग, तब तक खाक हो गई कार

घटना के कारण इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया. लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया. फायर ब्रिगेड ने जब कार में लगी आग को बुझाया, तब तक बीएमडब्ल्यू पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement