हैदराबाद के गोशामहल विधायक टी. राजा सिंह को आखिरकार सरकार ने नई बुलेट प्रूफ गाड़ी दे दी. राजा सिंह पिछले कुछ दिनों से बुलेट प्रूफ गाड़ी की नियमित मरम्मत से परेशान थे. हाल ही में पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आने के बाद सरकार ने उन्हें एक नया बुलेट प्रूफ गाड़ी आवंटित कर दी है. भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. राजा सिंह ने हाल ही में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को 'सबसे बड़ा गौहत्यारा' बताया. इस बयान के बाद MLA एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक वीडियो में टी. राजा सिंह ने कहा कि ओवैसी के निर्वाचन क्षेत्र में कई अवैध बूचड़खाने चल रहे हैं जहां गायों और बैलों को मारा जाता है और मांस का निर्यात किया जाता है.
'इस्लाम को तंग करते हो, तुम्हारी गर्दन काट दूंगा'
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें निलंबित किया गया था. टी राजा सिंह ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की. राजा सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास हर दिन इस तरह के फोन आते हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से सोमवार दोपहर 3:34 बजे एक पाकिस्तानी नंबर (+923105017464) से कॉल आया था.
उन्होंने कहा, "कॉल करने वाले के पास मेरे परिवार की पूरी डिटेल थी, और उसने कहा कि वे मुझे मार देंगे, क्योंकि उनका स्लीपर सेल हैदराबाद में बहुत सक्रिय है." इसके साथ ही उन्होंने व्हट्सऐप चैट का स्क्रीशॉट भी शेयर किया है. जिसमें उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरे मैसेज भेजे गए. जिसमें कहा गया है, "तुम इस्लाम धर्म को तंग करते हो, मैं तुम्हारी गर्दन काट दूंगा...बर्बर."
अब्दुल बशीर