तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में बड़ी घटना हो गई. यहां एक ओयो होटल में आग लग गई, जिससे हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. टीम ने आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और आग पर काबू किया. पुलिस टीम इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना हैदराबाद के चैतन्यपुरी पुलिस स्टेशन इलाके की है. यहां एक ओयो होटल (OYO Hotel) में आज सुबह आग लग गई. यह होटल मोहन नगर में स्थित है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओयो होटल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: OYO होटल में लगी आग, "नई दिल्ली: OYO होटल में लगी आग, कांच तोड़कर बाहर निकाले गए लोग
होटल स्टाफ ने देखा तो हड़कंप मच गया. होटल में मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लड़के- लड़की कमरे की विंडो से निकलकर AC के ऊपर सपोर्ट में खड़े हो गए. आनन-फानन में लोगों ने सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. टीम ने क्रेन से रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला.
एलबी नगर अग्निशमन दल ने घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए आग में फंसे 8 से अधिक लोगों को बचा लिया. अधिकारियों का कहना है कि धुएं में सांस लेने के कारण दो व्यक्तियों की हालत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए उस्मानिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बाद में दोनों में से एक को छुट्टी दे दी गई. अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in