KTR पर 45 करोड़ के घोटाले का केस दर्ज, फॉर्मूला-ई रेस में गड़बड़ी से जुड़ा मामला

तेलंगाना के BRS नेता और विधायक केटी रामाराव (KTR) पर फॉर्मूला-ई रेस आयोजन में 45 करोड़ के गड़बड़ी का आरोप है. ACB ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में पूर्व अधिकारी भी आरोपी हैं.

Advertisement
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव. (फाइल फोटो) बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव. (फाइल फोटो)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

तेलंगाना के भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामाराव (KTR) के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को FIR दर्ज की है. यह मामला पिछली सरकार के दौरान हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस में गड़बड़ी से जुड़ा है.  

FIR के अनुसार केटीआर को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है. उनके साथ म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन एंड अर्बन डेवलपमेंट के प्रमुख सचिव रहे अरविंद कुमार और पूर्व HMDA (हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के चीफ इंजीनियर बीएलएन रेड्डी को भी आरोपी बनाया गया है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बुलडोजर राज में अर्थव्यवस्था भी बुलडोजर जैसी होगी', केटीआर ने तेलंगाना सरकार पर कसा तंज

तेलंगाना के राज्यपाल जिश्नु देव वर्मा द्वारा KTR पर केस चलाने की अनुमति मिलने के कुछ दिनों बाद यह FIR दर्ज की गई.  

FIR में आरोप है कि BRS नेता ने फॉर्मूला-ई आयोजकों, एक विदेशी कंपनी, को कैबिनेट की मंजूरी के बिना भुगतान की अनुमति दी. HMDA ने RBI की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए दो किस्तों में 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इससे तेलंगाना सरकार पर RBI ने 8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया, जिसे दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार ने चुकाया.  

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस आज सीटें बेच रही है, कल तेलंगाना बेच देगी', BRS मंत्री केटीआर ने साधा निशाना

केटीआर, जो पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं, BRS सरकार के दौरान म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन मंत्री थे. उन्होंने पिछले साल हैदराबाद में पहली फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, इस साल फरवरी में प्रस्तावित रेस कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद रद्द कर दी गई.  

Advertisement

ACB ने उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, फंड के दुरुपयोग और विश्वासघात का आरोप लगाया है.  

यह भी पढ़ें: BRS तेलंगाना में चार करोड़ लोगों का परिवार है: कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर

केटीआर ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कानूनी तरीके से मामले का जवाब देंगे. वहीं, BRS ने कांग्रेस सरकार पर आधारहीन आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने तेलंगाना के हित में काम किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement