'खुद को 8वां निजाम समझते हैं CM केसीआर..', FIR दर्ज होने पर बोले विधायक राजा सिंह

तेलंगाना से निलंबित बीजेपी विधायक टी राजा के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है. टी. राजा ने 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर एक भाषण दिया था जिसमें विवादित बयानबाजी की गई थी. इस बयान के बाद उनके खिलाफ लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं.

Advertisement
विधायक राजा सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR विधायक राजा सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

निलंबित भाजपा विधायक टी. राजा सिंह की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. राजा सिंह के खिलाफ हैदराबाद के शाहीनायथगंज थाने में नया मामला दर्ज किया गया है. रामनवमी भाषण के बाद राजा सिंह के खिलाफ दो केस दर्ज हो चुके हैं. रामनवमी के दिन निकाली गई शोभायात्रा के दौरान राजा सिंह ने भड़काऊ और विवादित भाषण दिया था. शाहीनायथगंज के पुलिस उपनिरीक्षक सी.राघवेंद्र रेड्डी की तरफ से दी गई शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी की शिकायत

रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा, '30 मार्च को चूड़ी बाजार में रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस निकल रहा था. मैं अपने साथियों के साथ बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात था. शाम करीब छह बजे गोशामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राजा सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा चूड़ी बाजार पहुंची. वहां विधायक ने यह कहते हुए भाषण दिया कि इस देश में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होनी चाहिए. उनके भाषण को सुनने के बाद उनके कुछ समर्थकों ने जुलूस में गोडसे की तस्वीरें लहराईं और धर्म के आधार पर जनता के बीच दुश्मनी पैदा करने के नारे भी लगाए. अतः अनुरोध है कि राजा सिंह के विरूद्ध कार्रवाई की जाये.'

राजा सिंह का बयान

इस एफआईआर पर राजा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. राजा सिंह ने मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा, 'दो दिन पहले अफजलगंज थाने में मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया और अब शाहीनायथगंज पुलिस थाने में मेरे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई. जेल से बाहर आने के बाद मेरे खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. पूरे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान मैंने किसी धर्म या व्यक्ति का नाम नहीं लिया. जो हो रहा है उस विषय पर मैंने बात की. भारत हिंदू राष्ट्र बने क्या इसकी आवाज उठाना गुनाह है? गो हत्या, लव जिहाद और धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगे, क्या इसके खिलाफ आवाज उठाना गलत है? तेलंगाना भारत में है या पाकिस्तान में? ये मैं आज पूछना चाहता हूं मुख्यमंत्री केसीआर से, जो अपने आपको 8वां निजाम समझते हैं.'

Advertisement

'मुझे मिल चुकी हैं कई धमकियां'

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में सात निजाम हुए और सबने हिंदुओं पर अत्याचार किया और ये आठवें निजाम हैं सीएम केसीआर, जो हिंदुत्व की बात करने वालों पर एफआईआर करते हैं और AIMIM के इशारों पर नाचते हैं. मुझे पाकिस्तान और अरब देशों से धमकी भरे कॉल और धमकी भरे पत्र आ रहे हैं. खुफिया अधिकारी मुझे आगाह कर रहे हैं लेकिन इन्हें लेकर एक भी एफआईआर तेलंगाना पुलिस ने दर्ज नहीं की है. आज भी मुझे कॉल आया कि हम रामनवमी पर ब्लास्ट करने वाले थे लेकिन नहीं किए. वो बोले कि फिर हमारी रमजान डिस्टर्ब हो सकती थी. रमजान के बाद फिर धमकी दी गई है.'

इससे पहले टी राजा सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र में 30 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement