यूथ कांग्रेस की आदत है PM मोदी पर गलतबयानी, पढ़ें:- ये पुरानी टिप्पणियां!

जिस ट्वीट पर विवाद हुआ वो भले ही तुरंत हटा लिया गया हो, लेकिन यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैग्जीन युवा देश के ट्विटर हैंडल @yuvadesh से इससे पहले भी नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर कई ट्वीट किए गए हैं.

Advertisement
युवा देश ने ट्वीट की फोटो युवा देश ने ट्वीट की फोटो

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चाय बेचने को लेकर की गई यूथ कांग्रेस की टिप्पणी पर विवाद हो गया है. बीजेपी ने जैसे ही इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू किया, पार्टी ने तुरंत इससे किनारा कर लिया. यहां तक कि विवादित ट्वीट भी डिलीट कर दिया गया.

इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अमरिंदर सिंह राजा ने खुद इस मसले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'हालांकि, ट्विटर हैंडल वॉलिंटियर्स द्वारा चलाया जाता है, बावजूद इसके मैं इसकी आलोचना करता हूं और माफी मांगता हूं.'

Advertisement

अमरिंदर सिंह राजा से पहले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी प्रधानमंत्री को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट से किनारा कर चुके हैं.

जिस ट्वीट पर विवाद हुआ वो भले ही तुरंत हटा लिया गया हो, लेकिन यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैग्जीन युवा देश के ट्विटर हैंडल @yuvadesh से इससे पहले भी नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर कई ट्वीट किए गए हैं. इनमें से एक ट्वीट 20 नवंबर को ही किया गया है. इस ट्वीट में गुजरात में बीजेपी की लंबे समय से चली सरकार और वहां के विकास को लेकर तंज कसा गया है.

17 नवंबर को सीडी पर ट्वीट

गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी को लेकर काफी विवाद हुआ. वीडियो वायरल हो गई. हार्दिक को सफाई देनी पड़ी और उन्होंने बीजेपी पर सीडी बनाने की साजिश का आरोप लगाया. इसके बाद 17 नवंबर को युवा देश के ट्विटर हैंडल @yuvadesh से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में पीएम मोदी और उनके हाथों में सीडी लिए हुए दिखाया गया.

Advertisement
मनीला दौरे पर भी तंज

युवा देश के ट्विटर हैंडल से 16 नवंबर को पीएम मोदी के विदेश दौरे पर भी टिप्पणी की. इस ट्वीट में मोदी के मनीला दौरे और चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया. ये मंगलवार शाम ट्वीट पर विवाद के बाद हालांकि इस ट्वीट को भी पेज से हटा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement