प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चाय बेचने को लेकर की गई यूथ कांग्रेस की टिप्पणी पर विवाद हो गया है. बीजेपी ने जैसे ही इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू किया, पार्टी ने तुरंत इससे किनारा कर लिया. यहां तक कि विवादित ट्वीट भी डिलीट कर दिया गया.
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अमरिंदर सिंह राजा ने खुद इस मसले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'हालांकि, ट्विटर हैंडल वॉलिंटियर्स द्वारा चलाया जाता है, बावजूद इसके मैं इसकी आलोचना करता हूं और माफी मांगता हूं.'
अमरिंदर सिंह राजा से पहले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी प्रधानमंत्री को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट से किनारा कर चुके हैं.
जिस ट्वीट पर विवाद हुआ वो भले ही तुरंत हटा लिया गया हो, लेकिन यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैग्जीन युवा देश के ट्विटर हैंडल @yuvadesh से इससे पहले भी नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर कई ट्वीट किए गए हैं. इनमें से एक ट्वीट 20 नवंबर को ही किया गया है. इस ट्वीट में गुजरात में बीजेपी की लंबे समय से चली सरकार और वहां के विकास को लेकर तंज कसा गया है.
17 नवंबर को सीडी पर ट्वीट
गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी को लेकर काफी विवाद हुआ. वीडियो वायरल हो गई. हार्दिक को सफाई देनी पड़ी और उन्होंने बीजेपी पर सीडी बनाने की साजिश का आरोप लगाया. इसके बाद 17 नवंबर को युवा देश के ट्विटर हैंडल @yuvadesh से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में पीएम मोदी और उनके हाथों में सीडी लिए हुए दिखाया गया.
युवा देश के ट्विटर हैंडल से 16 नवंबर को पीएम मोदी के विदेश दौरे पर भी टिप्पणी की. इस ट्वीट में मोदी के मनीला दौरे और चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया. ये मंगलवार शाम ट्वीट पर विवाद के बाद हालांकि इस ट्वीट को भी पेज से हटा लिया गया.
जावेद अख़्तर