Modi Speech Highlights: स्किल पर पीएम मोदी का युवाओं को संबोधन, जानें-10 बड़ी बातें

युवाओं को स्किल के महत्व के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटी-बड़ी हर तरह की स्किल आत्मनिर्भर भारत की बहुत बड़ी शक्ति बनेगी.

Advertisement
पीएम मोदी (फोटो- ANI) पीएम मोदी (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

  • विश्व युवा कौशल दिवस पर पीएम का युवाओं को संबोधन
  • पीएम मोदी ने युवाओं को स्किल के महत्व के बारे में बताया

विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है. बदलते हुए तरीकों ने स्किल को बदल दिया है, आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं. युवाओं को स्किल के महत्व के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटी-बड़ी हर तरह की स्किल आत्मनिर्भर भारत की बहुत बड़ी शक्ति बनेगी.

Advertisement

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

- चार-पांच दिन पहले देश में श्रमिकों की स्किल मैपिंग का एक पोर्टल भी शुरू किया गया. यह पोर्टल स्किल्ड लोगों को, स्किल्ड श्रमिकों की मैपिंग करने में अहम भूमिका निभाएगा. इससे रोजगार देने वाले एक क्लिक में ही स्किल्ड मैप वाले वर्कर्स तक पहुंच पाएंग.

ये भी पढ़ें-पायलट बोले- मैं सौ बार कह चुका हूं कि बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं

- अब कौशल विकास मंत्रालय ने दुनिया भर में बन रहे इन अवसरों की मैपिंग शुरू की है. कोशिश यही है कि भारत के युवा को अन्य देशों की जरूरतों के बारे में, उसके संबंध में भी सही और सटीक जानकारी मिल सके.

- तेजी से बदलती हुई आज की दुनिया में अनेक सेक्टरों में लाखों स्किल लोगों की जरूरत है. विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं में तो बहुत बड़ी संभावनाएं बन रही हैं.

Advertisement

- देशभर में सैकड़ों प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोले गए हैं. आईटीआई की संख्या बढ़ाई गई, उसमें लाखों नई सीट जोड़ी गई. इस दौरान 5 करोड़ से ज्यादा लोगों का स्किल डेवेलपेंट किया जा चुका है और यह अभियान निरंतर जारी है.

- आज भारत में जानकारी और स्किल दोनों में जो अंतर है, उसे समझते हुए ही काम हो रहा है. आज से 5 साल पहले, आज के ही दिन स्किल इंडिया मिशन इसी सोच के साथ शुरू किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'सिम तोड़कर हम चबा गए हैं, मेरा नंबर डिलीट कर दो' शशिकांत की पत्नी का नया ऑडियो

-स्किल आपके काम की ही नहीं, आपकी भी प्रतिभा को, प्रभाव को, प्रेरक बना देती है.

- कुछ लोग ज्ञान और स्किल को लेकर के हमेशा भ्रम की स्थिति में रहते हैं, या भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं.

- स्किल को मजबूत बनाएं. अब आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा. हर सफल व्यक्ति को अपने स्किल को सुधारने का मौका सीखना चाहिए, अगर कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है.

- हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा, यही समय की मांग है. मेरे एक जानने वाले जो मुझे याद आते हैं, वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उनकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी थी. वक्त के साथ उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए, जिसके बाद लोग उनसे काम करवाने लगे. हर किसी में अपनी एक क्षमता होती है, जो दूसरों से आपको अलग बनाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement