अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अर्धसैनिक बलों की नारी शक्ति का दिखेगा दम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के लिए जा रहे हैं. यहां पर भी इस बार उनके साथ अर्धसैनिक बालों की नारी शक्ति योग करती दिखाई पड़ेगीं. आपको बता दें कि इस समय सभी अर्धसैनिक बलों में करीब 26000 से ज्यादा महिला जवान और अधिकारी हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अजीत तिवारी / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • देहरादून,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय ने सभी अर्धसैनिक बलों की महिला शक्ति को अलग-अलग कुछ खास जगहों पर योग करने के लिए तैयारी करने को कहा है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार सभी अर्धसैनिक बलों की नारी शक्ति लयबद्ध तरीके से योग करेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के लिए जा रहे हैं. यहां पर भी इस बार उनके साथ अर्धसैनिक बालों की नारी शक्ति योग करती दिखाई पड़ेगीं. आपको बता दें कि इस समय सभी अर्धसैनिक बलों में करीब 26000 से ज्यादा महिला जवान और अधिकारी हैं.

Advertisement

इस साल चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय ने यह कहा है कि सभी अर्धसैनिक बल ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महिला जवानों को तैयार रखें.

21 जून को पीएम देहरादून में करेंगे योग.

देहरादून इस साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस दिन राज्यभर में करीब 60 हजार प्रतिभागी सामूहिक योग करेंगे. देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सामूहिक योग का प्रदर्शन देश की पुरातात्विक धरोहरों में शुमार भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) के विशाल और खूबसूरत परिसर में होगा.

21 जून को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एफआरआई में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन, ब्रह्म कुमारी, आदि संगठन तैयारी में जुटे हैं.

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं को योग करने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए इस साल अर्धसैनिक बलों की ज्यादा से ज्यादा महिला जवान योग दिवस पर योग करती हुई दिखाई पड़ेंगी. इसके लिए सभी सातों अर्धसैनिक बल यानी CRPF, BSF, ITBP, SSB,असम राइफल NSG, CISF अपनी महिला ब्रिगेड को अलग-अलग स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भेजने की तैयारी कर ली है.

यह सब इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत कुछ खास जगहों पर योग करेंगी. देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी अर्धसैनिक बलों की महिला ब्रिगेड अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करती दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement