भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में थे, तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. उन्होंने कहा कि मैंने अभिनंदन के पिता से फोन पर बात की थी. मैंने उनसे कहा था कि अभिनंदन को जरूर वापस लाएंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में उन्होंने खुलासा किया कि वह अभिनंदन को उनके बचपन के दिनों से ही जानते हैं. उन्होंने बताया कि वो अभिनंदन के पिता के साथ भी काम कर चुके हैं.
सत्र का संचालन कर रहे टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने बीएएस धनोआ से सवाल किया गया कि जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में लिया था तो आपके दिमाग में क्या चल रहा था. इसका जवाब देते हुए बीएस धनोआ ने कहा कि करिगल युद्ध के दौरान मैंने अपने फ्लाइट कमांडर अजय आहूजा को खो दिया था. उन्होंने इजेक्ट किया था, जिसके बाद उन्हें गोली मार दी गई थी. मेरे दिमाग में यही चल रहा था. इस वजह से मैंने अभिनंदन के पिता को फोन किया और कहा कि वर्धा सर हम अजय आहूजा को वापस तो नहीं ला पाए, लेकिन अभिनंदन को जरूर लाएंगे.
क्या है अजय आहूजा की कहानी...
दरअसल, ये कहानी है साल 1999 की. भारतीय वायुसेना के जांबाज फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा श्रीनगर में करगिल ऑपरेशन के लिए भेजी गई MIG-21 स्क्वाड्रन के फ्लाइट कमांडर थे. 27 मई 1999 को बटालिक क्षेत्र में दुश्मन के ठिकानों की ठोह लेने के लिए 2 एयक्राफ्ट को उड़ाने की योजना बनाई गई और उन्होंने मिशन का नेतृत्व किया.
जब उड़ान भरी गई थी तो सूचना मिली कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को अपने मिग-27 विमान में आग लगने की वजह से कूदना पड़ा है, जिसके बाद अजय आहूजा ने अपने मिशन को बदलते हुए नचिकेता की खोज शुरू कर दी. उस समय अजय आहूजा के पास दो ऑप्शन थे. पहला सुरक्षित एयरबेस की तरफ लौटने का और दूसरा नचिकेता के पीछे जाने का. उन्होंने दूसरा रास्ता चुना. उन्हें एहसास हो गया था कि नचिकेता किसी परेशानी में हैं और उन्हें खोजने की जरूरत है. जिसके बाद वह मुंथो ढालो की ओर बढ़ गए. उस क्षेत्र में जमीन से हवा में मिसाइल दागी जा रही थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दुर्घटनाग्रस्त विमान और पायलट कहां पर हैं ये पता लगाने की कोशिश जारी रखी. जहां वह नचिकेता और उनके विमान की तलाश कर रहे थे वह सीमा का इलाका था और अजय आहूजा दुश्मन के निशाने पर आ गए.
दुर्भाग्य से इसी बीच उनके विमान पर जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से हमला किया गया. उन्होंने धैर्यपूर्ण तरीके से विमान को उड़ाने की कोशिश की लेकिन विमान के इंजन में आग लगने के कारण स्क्वाड्रन लीडर आहूजा के पास इजेक्ट करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था. भारतीय एयरबेस में उनके मुंह से सुने गए आखिरी शब्द थे-“हर्कुलस, मेरे प्लेन से कुछ चीज टकराई है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि यह एक मिसाइल हो. मैं प्लेन से इजेक्ट हो रहा हूं.” इसके बाद 28 मई, 1999 को स्क्वाड्रन लीडर आहूजा का शव भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाता है. शरीर में दो गोली लगी थीं. यह बताया गया कि बाएं घुटने का फ्रैक्चर तब हुआ था जब वे पैराशूट से कूदे थे. लेकिन गनशॉट से पता चलता है कि वह विमान से जिंदा उतरे थे और उन्हें गोली मारी गई है.
aajtak.in