मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया था जिसके बाद उसके मुंह में पटाखे फट जाने से उसकी मौत हो गई. संस्था का कहना है कि निराशाजनक है कि एक गर्भवती हाथी को केरल में इस तरह से मौत मिली. हमें यह तय करना होगा कि इस घटना के दोषियों को सजा मिले. अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज होगा. हम जांच में अधिकारियों का सहयोग करेंगे. हम पूरी प्रक्रिया में सहयोग करेंगे.
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गर्भवती हथिनी के मुंह में जख्म हो गए और क्रूड बम की वजह से जीभ के टुकड़े हो गए. अनानास में छिपे विस्फोटकों को उसने चबा लिया और तीन दिन बाद मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: जंगल में युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, हाथियों ने कुचल कर मार डाला
हथिनी की हत्या मामले की जांच केरल के स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग कर रहे हैं. वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम चीफ वाइल्ड चीफ वार्डन के संपर्क में बनी हुई है. अभी तक विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.
अपराधियों को पकड़वाने पर 1 लाख का इनाम
वाइल्ड लाइफ एसओएस ने हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़वाने पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है. जो भी इस केस में वन विभाग की मदद करेगा, उसके लिए वाइल्डलाइफ एसओएस की ओर से यह इनाम दिया जाएगा.
संस्था ने एक नंबर भी इस संबंध में जारी किया है. संस्था की ओर से कहा गया है कि अगर हाथियों के बचाने के अभियान से आप जुड़ना चाहते हैं तो एलीफैंट हेल्पलाइन नंबर +91-9971699727 पर कॉल करें या info@wildlifesos.org पर मेल करें.
केरल: हथिनी को पटाखा खिलाकर मारा, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा
HSI ने भी रखा इनाम
गर्भवती हथिनी की मौत मामले पर एचएसआई इंडिया ने घोषणा की है कि जो कोई हथिनी के हत्यारों की पहचान कराने में मदद करेगा, उसके 50,000 रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे. कंपनी की ओर से कहा गया, 'इंसान और वन्य जीव समुदाय के बीच जंग के प्रभाव को हम समझते हैं. हम इस दर्दनाक घटना पर शोक जताते हैं और कड़ी निंदा करते हैं.'
गोपी उन्नीथन