गलवान से जवान की आखिरी कॉल, 'चीनियों के सामने दीवार की तरह डटे हुए हैं'

अभी कुछ दिन पहले ही मनदीप सिंह छुट्टी पर घर आए थे. पत्नी गुरदीप कौर ने कहा कि 10 दिन पहले उनकी बात हुई थी. मनदीप सिंह ने गलवान घाटी में मौजूदा हालात के बारे में बताया था.

Advertisement
शहीद मनदीप सिंह का परिवार (PTI) शहीद मनदीप सिंह का परिवार (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

  • बच्चों को अफसर बनाना चाहते थे मनदीप सिंह
  • मनदीप सिंह ने 23 साल पहले ज्वाइन की थी सेना

लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के जवानों में पटियाला के नायब सुबेदार मनदीप सिंह भी हैं. उनके परिवार को जैसे ही इसकी खबर मिली, घर से लेकर आसपास के तमाम इलाकों में मातम पसर गया. शहीद मनदीप सिंह की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनसे बात हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की फौज चीनियों के सामने दीवार बनकर डटी हुई है.

Advertisement

शहीद मनदीप सिंह की पत्नी गुरदीप कौर ने कहा कि वे चाहते थे कि उनके बच्चे बड़े होकर अफसर बनें. 23 साल पहले 1997 में मनदीप सिंह ने सेना ज्वाइन की थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरदीप कौर, दो बच्चे और मां हैं. कई साल पहले पिताजी का निधन हो गया था. नायब सुबेदार मनदीप सिंह की 15 साल की बेटी महकप्रीत कौर और 12 साल का बेटा जोबनप्रीत सिंह इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही मनदीप सिंह छुट्टी पर घर आए थे. गुरदीप कौर ने कहा कि 10 दिन पहले उनकी बात हुई थी. मनदीप सिंह ने गलवान घाटी में मौजूदा हालात के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि दुश्मन देश की फौज के सामने अपनी सेना दीवार बनकर खड़ी है.

Advertisement

बता दें, चीन और भारत के सैनिकों के बीच 15-16 जून की रात को गलवान घाटी के पास संघर्ष हुआ था. इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चीन के भी करीब 40 जवान हताहत हुए हैं जिनमें एक कमांडिंग अफसर की मौत भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement