प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर शो मैन वर्सेस वाइल्ड में नजर आए. इस शो में पीएम मोदी होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर पर निकले. पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स को अपने बचपन से जुड़ी कई यादों के बारे में बताया. पूरे शो में पीएम मोदी ने हिंदी और बेयर ने अंग्रेजी में बातचीत की. इस शो को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया, जो शेर, हाथी और अन्य जंगली जानवरों का घर है.
पीएम मोदी ने बेयर को वो किस्सा भी बताया, जब वह बचपन में मगरमच्छ उठाकर घर ले आए थे. पीएम मोदी से बेयर ग्रिल्स ने इसे लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वह बचपन में खेल-खेल में मगरमच्छ को पकड़कर घर ले आए थे. लेकिन जब उनकी मां ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने उसे वापस छोड़ दिया.
बेयर ग्रिल्स ने पीएम से बेबाकी से सवाल किए, जिसका जवाब देने में मोदी भी नहीं हिचके. मोदी ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि 18 साल में यह उनकी पहली छुट्टी है. इससे पहले उन्होंने न तो मुख्यमंत्री के तौर पर छुट्टी ली और न ही प्रधानमंत्री के तौर पर. जब बेयर ने पूछा कि उनके मन में कब पीएम बनने का ख्याल आया तो मोदी ने कहा कि वह 13 साल तक एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और फिर जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया.
भाला बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी से बोले बेयर, भारत के लिए आपका बचे रहना जरूरी
पिछले 5 वर्षों में उन्होंने सिर्फ देश के विकास पर ध्यान दिया है. अगर इसे आप वेकेशन कहेंगे तो यह 18 साल में पहला वेकेशन है. मैन वर्सेस वाइल्ड शो के दौरान पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स ने एक नदी को भी पार किया. इसके लिए बेयर ग्रिल्स ने घास-फूस, बांस और पॉलिथिन से नाव तैयार की थी. हालांकि उन्हें खुद इसका यकीन नहीं था कि यह पानी में तैर पाएगी या नहीं. जब तट से यह नाव आगे बढ़ी तो रफ्तार काफी धीमी थी. इसके बाद बेयर गिल्स खुद नदी के ठंडे पानी में उतरे और पैरों के सहारे नाव को आगे बढ़ाया.
पीएम मोदी ने क्यों कहा 'प्रकृति के साथ संघर्ष करोगे तो इंसान भी लगेगा खतरनाक'
aajtak.in