पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के मेमारी जौग्राम में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. दरअसल कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सम्मेलन बुलाया था, इसमें भाग लेने जा रहे छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. इस घटना में 8 छात्र घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया. जख्मी छात्रों का आरोप है कि कोलकाता में ममता बनर्जी के बुलाए गए छात्र सम्मेलन में जाते हुए बस को रोककर दूसरे गुट के छात्रों ने हमला किया.
ममता नए तरीके से कर रही हैं प्रचार
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना बताए लोगों के घर पहुंच जा रही हैं. अचानक दरवाजे पर मुख्यमंत्री के दस्तक देने से लोग हैरान हो जाते हैं. झुग्गी-झोपड़ियों और गांवों में रहने वाले लोगों पर उनका खास फोकस है. ममता बनर्जी इस सरप्राइज पॉलिटिक्स से जनता का दिल जीतने की तैयारी कर रही हैं.
चर्चा है कि ममता बनर्जी यह दांव चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर चल रही हैं. इसी कड़ी में बीते सोमवार (26 अगस्त) को ममता बनर्जी ने बर्धमान-पूर्बा क्षेत्र के अलीशा बैकुंठपुर गांव पहुंचकर लोगों को हैरान कर दिया. अचानक घर के सामने मुख्यमंत्री को देखकर लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. वजह कि उन्हें पता ही नहीं था कि इस तरह अचानक मुख्यमंत्री पहुंचकर उनकी समस्याएं निपटाने में जुट जाएंगी.
aajtak.in