बंगाल: दिलीप घोष बोले- बीजेपी का इस साल एक करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने कहा कि हम मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे.  इस साल पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाएंगे.

Advertisement
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद दिलीप घोष (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद दिलीप घोष (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब अपने सदस्य बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रही है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि पार्टी की नजर इस साल बंगाल में एक करोड़ सदस्य बनाने पर है. उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने 42 लाख सदस्य बनाए थे.

दिलीप घोष ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को 86 लाख वोट मिले थे, जबकि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 2.30 करोड़ वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि इसमें से आधे लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना चाहिए.

Advertisement

हावड़ा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिलीप घोष ने कहा, ''हम मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे.  इस साल पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाएंगे''. पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यों को लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया को तेज करने की बात करते हुए घोष ने उन लोगों तक पहुंचने का आग्रह किया, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया है. सदस्य बनाने की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी.

दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

वहीं दिलीप घोष ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में सदस्यता में 20-30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, लेकिन पश्चिम बंगाल इससे अलग है. उन्होंने कहा कि इस राज्य पर पूरे देश का ध्यान है. हमें अपनी सदस्यता को दोगुना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी लोकप्रिय हो रही है, दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से लगातार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं.

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement