FACT CHECK: जेल में भगत सिंह से नेहरू की मुलाकात को लेकर PM मोदी ने झूठ बोला?

इसके साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बारे में तथ्य सामने रखे. ऐसी रिपोर्ट्स की सत्यता का पता लगाने के लिए आजतक ने नई दिल्ली स्थित नेहरू म्यूजियम और लाइब्रेरी से 10 अगस्त 1929 को प्रकाशित ट्रिब्यून अखबार की वेरिफाइड कॉपी की जांच की और तथ्यों का पता लगाया.

Advertisement
कर्नाटक की एक रैली में नरेंद्र मोदी और 10 अगस्त 1929 को लाहौर से प्रकाशित द ट्रिब्यून की रिपोर्ट कर्नाटक की एक रैली में नरेंद्र मोदी और 10 अगस्त 1929 को लाहौर से प्रकाशित द ट्रिब्यून की रिपोर्ट

कुमार विक्रांत / नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

इससे पहले कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, कृष्ण मेनन द्वारा जनरल थिमैया के कथित अपमान से संबंधित नरेंद्र मोदी के बयान पर मचा विवाद खत्म होता कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस और इतिहास को कर्नाटक की चुनावी जंग में खींच लिया.

9 मई को कर्नाटक के बिदर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'जब शहीद भगत सिंह, बटुकेश्वर दत्त और वीर सावरकर देश की आजादी के लिए जेल में लड़ रहे थे. क्या कोई कांग्रेस नेता उनसे मिलने गया था?'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लेकिन, कांग्रेस नेता जेल में बंद भ्रष्ट लोगों से मिलते हैं.' जाहिर है कि प्रधानमंत्री का इशारा दिल्ली स्थित एम्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात की ओर था.

लेकिन क्या ऐतिहासिक तथ्य भी नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर मुहर लगाते हैं?

जवाब है नहीं?

ये दस्तावेजों में दर्ज है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लाहौर जेल में 8 अगस्त, 1929 को भगत सिंह और उनके साथियों से मुलाकात की थी, जो प्रशासन के दुर्व्यवहार के खिलाफ जेल में भूख हड़ताल कर रहे थे.

इसके साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बारे में तथ्य सामने रखे. ऐसी रिपोर्ट्स की सत्यता का पता लगाने के लिए आजतक ने नई दिल्ली स्थित नेहरू म्यूजियम और लाइब्रेरी से 10 अगस्त 1929 को प्रकाशित ट्रिब्यून अखबार की वेरिफाइड कॉपी की जांच की और तथ्यों का पता लगाया.

Advertisement

लाहौर से प्रकाशित ट्रिब्यून अखबार के सायंकालीन संस्करण के पहले पन्ने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त की मुलाकात की खबर प्रकाशित की है. खबर की हेडलाइन, "Pt. Jawaharlal Interviews Hunger Strikes" है. खबर की तस्वीर यहां देखी जा सकती है, जिसे पढ़ा जा सकता है.

खबर कहती है, "पंडित जवाहर लाल नेहरू एमएलसी डॉक्टर गोपीचंद के साथ लाहौर जेल गए और बोर्स्टल जेल में लाहौर षड्यंत्र केस में भूख हड़ताल कर रहे सत्याग्रहियों से मुलाकात की और उनका साक्षात्कार किया." पंडित जवाहर लाल पहले सेंट्रल जेल गए जहां उन्होंने सरदार भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त से मुलाकात की और भूख हड़ताल के बारे में उनसे बातचीत की."

इस बातचीत के बारे में नेहरू ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है और ये बताया है कि वे भगत सिंह से किस तरह प्रभावित थे. नेहरू ने लिखा, 'मैं उस समय लाहौर में था, जब भूख हड़ताल को एक महीने हो गए थे. मुझे जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की परमिशन दी गई और मैंने इसका लाभ उठाया.' उन्होंने लिखा, "मैंने पहली बार भगत सिंह, जतींद्र दास और अन्य लोगों को पहली बार देखा."

"वे सब लोग बहुत कमजोर दिख रहे थे और बिस्तर पर थे, उनसे बहुत ज्यादा बात करना भी मुश्किल लग रहा था. भगत सिंह के पास एक आकर्षक बौद्धिक चेहरा था, जो उल्लेखनीय रूप से शांत था. उनमें कोई क्रोध नहीं दिख रहा था. उन्होंने बहुत ही सज्जनता से बात की, लेकिन मुझे लगा कि जो कोई भी एक महीने तक उपवास करता है आध्यात्मिक और सौम्य दिखता है."

Advertisement

चकित हैं जेएनयू के इतिहासकार

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी की इतिहासकार मृदुला मुखर्जी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से चकित हैं.

उन्होंने कहा, 'ये सबको पता है कि नेहरू और भगत सिंह एक दूसरे के प्रशंसक थे. जब भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारी जेल में थे, तो नेहरू ने न केवल उनसे मुलाकात की, बल्कि इस बारे में एक पत्र भी लिखा और सार्वजनिक रूप से बयान भी दिए.'

'वे दोनों लोग एक दूसरे की परस्पर प्रशंसा करते रहते थे.'

भगत सिंह पर कई महत्वपूर्ण किताबें लिखने वाले जाने माने इतिहास प्रोफेसर चमनलाल ने  कहा कि नरेंद्र मोदी के बयान में तनिक भी सच्चाई नहीं है.

उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से क्रांतिकारियों और गांधी के सिद्धांतों को मानने वाले कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद थे. लेकिन वे एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते थे. खासतौर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस का क्रांतिकारी बहुत सम्मान करते थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement