विनायक सावरकर की जयंती आज, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मौजूदा दौर में भी भारतीय राजनीति में चर्चा का विषय बने रहने वाले विनायक दामोदर सावरकर की आज जयंती है, इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
पीएम मोदी ने दी सावरकर को श्रद्धांजलि (फाइल फोटो) पीएम मोदी ने दी सावरकर को श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

  • विनायक सावरकर की जयंती आज
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर विनायक सावरकर को नमन किया और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने विनायक सावरकर का जिक्र किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘वीर सावरकर की जयंती पर मैं उनको नमन करता हूं, हम उन्हें उनकी बहादुरी, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और हजारों लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नमन करते हैं.’ पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सावरकर को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल की ओर से भी विनायक सावरकर को याद किया गया, साथ ही कई भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्रियों ने इस अवसर पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

28 मई 1883 में मुंबई में जन्मे सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के समर्थक थे. आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने उन्हें कालापानी की सजा दी थी. विनायक दामोदर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था.

इसे पढ़ें: वीर सावरकर: स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के बीच एक हिंदुत्ववादी चेहरा

Advertisement

राजनीति के केंद्र में रहते हैं सावरकर!

मौजूदा वक्त में भी विनायक सावरकर देश की राजनीति से अछूते नहीं हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी विनायक सावरकर को एक अहम स्वतंत्रता सेनानी बताती है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से हमेशा यही आरोप लगाया जाता है कि सावरकर ने अंग्रेजों से कई बार माफी मांगते हुए सजा कम करने की अपील की थी.

इस विषय को लेकर कई बार दोनों पार्टियों में आर-पार की लड़ाई हो चुकी है. पिछले साल महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ऐलान किया था कि वह वीर सावरकर को भारत रत्न देने की आधिकारिक मांग करेगी, जिसपर काफी विवाद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement