उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू AIIMS में भर्ती, हाई BP की थी शिकायत

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह उच्च रक्तचाप (बीपी) और शुगर बढ़ने की वजह अस्पताल गए थे.

Advertisement
वेंकैया नायडू वेंकैया नायडू

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह उच्च रक्तचाप (बीपी) और शुगर बढ़ने की वजह अस्पताल गए थे.

उपराष्ट्रपति के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नायडू रूटीन चेकअप के लिए ही एम्स गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें एक दिन अस्पताल में ही रुकने की सलाह दी. समाचार एजेंसी ने पीआरओ के हवाले से बताया कि रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

Advertisement

बता दें कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सोमवार को एक दिन की जयपुर यात्रा पर जाने वाले है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वह जयपुर यात्रा के दौरान रविंद्र मंच पर आयोजित वरिष्ठ विधायकों के सम्मान समारोह तथा विद्याधर नगर स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरो सिंह शेखावत स्मारक पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके इस कार्यक्रम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement