94 साल की उम्र में मशहूर पेंटर एसएच रजा ने दुनिया को कहा अलविदा

एसएच रजा ने शनिवार सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के मंडला में किया जाएगा.

Advertisement
एसएच रजा एसएच रजा

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

आधुनिक भारतीय कलाकार सैयद हैदर रजा का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 94 साल के थे.

पीएम मोदी ने जताया शोक
रजा पिछले दो महीनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कला के क्षेत्र में रजा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

Advertisement

मंडला में होगा अंतिम संस्कार
उनके करीबी दोस्त और कवि अशोक वाजपेयी ने बताया, ‘उन्होंने सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली.’ रजा की इच्छानुसार उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के मंडला में किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दिग्गज कलाकार की मौत पर शोक संवेदना जताई है.

पद्मश्री से सम्मानित हुए थे रजा
अंतरराष्ट्रीय तौर पर ख्याति प्राप्त कलाकार रजा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह 1983 में ललित कला अकादमी के फैलो निर्वाचित हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement