इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA),देहरादून के एक कैडेट की में खाई में गिरने से मौत हो गई. नाइट नेविगेशन एक्सरसाइज के दौरान कैडेट खाई में जा गिरा था.
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के एक कैडेट अमूल रावल के साथ ये घटना घटी. पुलिस के मुताबिक 6 मई को हरियाणा (करनाल) का रहने वाला अमूल रावल शाम के वक्त ट्रेनिंग कर था. नाइट नेविगेशन एक्सरसाइज के दौरान वह खाई में जा गिरा. जिसके कारण उसके सिर पर कई गंभीर चोटें आई. अमूल को तुरंत ही मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में सैन्य अस्पताल में भेजा गया. हालांकि अमूल की जान नहीं बच सकी और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक एनडीए के माध्यम से चयनित हुआ था. एनडीए में तीन साल के प्रशिक्षण के बाद जनवरी में ही IMA आया था. वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है.
Indian Military Academy (IMA ), Dehradun में भर्ती होने के लिए Combined Defence Service Examination (CDSE) का रिटन एग्जाम देना होता है. यह परीक्षा UPSC के जरिए करवाई जाती है. यह एग्जाम ग्रेजुएशन पास करके दिया जा सकता है. वहीं ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में भी इस परीक्षा को दिया जा सकता है. यह परीक्षा पास करने के बाद SSB Interview देना होता है. SSB में पास होने के बाद मेडिकल करवाया जाता है. जिसे क्लियर करने के बाद आप सीधे IMA, देहरादून में भर्ती हो सकते हैं. जहां Indian Army Officer की ट्रेनिंग होती है.
वहीं IMA Dehradun में भर्ती होने के लिए कुछ योग्ताओं का होना भी जरूरी है. इसके लिए उम्र 19-24 साल होनी चाहिए. ग्रेजुएशन होनी चाहिए. उम्मीदवार शादीशुदा नहीं होना चाहिए. वहीं इसके लिए UPSC हर साल दो बार जुलाई और नवंबर में CDSE रिटन एग्जाम के लिए सूचना जारी करता है. जिसकी जानकारी UPSC की वेबसाइट पर ली जा सकती है. इसके लिए UPSC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है. वहीं SSB Interview अगस्त से सितंबर और फरवरी से मार्च में होता है. इसके बाद 1½ साल चलने वाली ट्रेनिंग जनवरी और जुलाई में शुरू होती है.
aajtak.in