करवा चौथ पर यहां की औरतों ने पतियों से बदले में मांगा ये टॉयलेट!

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नहटौर ब्लॉक के गांव खुशहालपुर भटियाना में दस महिलाओं ने अपने पतियों से करवा चौथ पर महंगे जेवर, कीमती साड़ी को छोड़कर शौचालय का उपहार मांगा. पतियों ने उनको करवाचौथ पर ये तोहफा देने के लिए इज्जतघर (शौचालय) तैयार करा दिए हैं, जो रविवार को करवा चौथ पर पत्नियों को भेंट किए जायेंगे.

Advertisement
हालिया वाराणसी दौरे पर शौचालय (इज्जतघर) की नींव रखते हुए PM मोदी (फाइल) हालिया वाराणसी दौरे पर शौचालय (इज्जतघर) की नींव रखते हुए PM मोदी (फाइल)

नंदलाल शर्मा

  • बिजनौर ,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव में पतियों की लंबी आयु के बदले पत्नियों ने ‘सम्मान का उपहार’ मांग लिया है. पत्नियों ने अपने पतियों से शौचालय का उपहार मांगा, जो रविवार को करवा चौथ पर उनके पति उन्हें देने जा रहे हैं.

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नहटौर ब्लॉक के गांव खुशहालपुर भटियाना में दस महिलाओं ने अपने पतियों से करवा चौथ पर महंगे जेवर, कीमती साड़ी को छोड़कर शौचालय का उपहार मांगा. पतियों ने उनको करवाचौथ पर ये तोहफा देने के लिए इज्जतघर (शौचालय) तैयार करा दिए हैं, जो रविवार को करवा चौथ पर पत्नियों को भेंट किए जायेंगे.

Advertisement

गांव की महिला कुसुम और मीनाक्षी ने बताया कि गांव की प्रधान मधु चौहान से उन्हें यह प्रेरणा मिली है. मुख्य विकास अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार गांव की महिलाओं के इस फैसले का असर पूरे देश की महिलाओं पर पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement