Advertisement

UP Board Result declared 2019: 12वीं में टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, सबसे आगे तनु तोमर

aajtak.in | 02 जुलाई 2019, 12:28 PM IST

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board Intermediate and High School Result) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट  www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर परीक्षा के नतीजे जारी किया. इसके अलावा आप aajtak.in पर भी नतीजे देख सकते हैं. साथ ही जान सकते हैं टॉपर्स के बारे में और रिजल्ट से जुड़ी दूसरी एनालिसिस भी पढ़ सकते हैं. इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र शामिल हुए थे. इसमें हाईस्कूल के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हैं. 12वीं में बाग़पत की तनु तोमर ने टॉप किया है. जबकि 10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है.

 

4:03 PM (6 वर्ष पहले)

12वीं टॉपर को पढ़ाई में मां से मिला सपोर्ट

Posted by :- anuj shukla1
यूपी बोर्ड में 12वीं की टॉपर तनु तोमर ने आज तक से खास बातचीत की है. तनु ने बताया कि उन्हें मां से काफी सपोर्ट मिला. भविष्य की योजनाओं को लेकर तनु ने यह भी बताया कि वे सिर्फ डॉक्टर ही बनना चाहती हैं.

3:04 PM (6 वर्ष पहले)

एनालिसिस: इस साल कैसे रहे यूपी बोर्ड के नतीजे, यहां देखिए

Posted by :- anuj shukla1
2:39 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ-मुजफ्फरनगर सबसे आगे, मिर्जापुर-हाथरस के नतीजे खराब

Posted by :- anuj shukla1
हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का रहा जहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा जहां 89.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

विनय पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल में सबसे खराब रिजल्ट मिर्जापुर जिले का रहा जहां सिर्फ 67.64 प्रतिशत छात्र पास हुए. इसी तरह, इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी पास हुए.
2:30 PM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने छात्रों को दी बधाई

Posted by :- anuj shukla1
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी बोर्ड के नतीजे आने के बाद छात्रों को बधाई दी. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, "UP बोर्ड 2019 में सफल हुए सभी छात्राओं और छात्रों को बहुत-बहुत बधाई. आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं. कोशिश करते रहिए. कोशिश करने वाले हमेशा ऊंचाइयां छूते हैं."
Advertisement
2:18 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं के टॉपर गौतम रघुवंशी की मार्कशीट

Posted by :- anuj shukla1
1:58 PM (6 वर्ष पहले)

12वीं के छात्र सीधे यहां देखें नतीजे

Posted by :- anuj shukla1
यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र सीधे यहां आज तक पर अपने नतीजे देख सकते हैं.

1:57 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं के छात्र सीधे यहां देखें नतीजे

Posted by :- anuj shukla1
10वीं के छात्र सीधे यहां आज तक पर अपने नतीजे देख सकते हैं.  

1:45 PM (6 वर्ष पहले)

12वीं में टॉप 3 पर सिर्फ लड़कियां

Posted by :- anuj shukla1
12वीं में तनु तोमर ने 97.83% मार्क्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर 97.2%  प्रतिशत मार्क्स के साथ भाग्यश्री हैं. 94.80% मार्क्स के साथ तीसरे स्थान पर अकांक्षा हैं.
1:37 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं के नतीजों में 4.91 प्रतिशत की वृद्धि

Posted by :- anuj shukla1
विनय पांडे के मुताबिक़ पिछले के मुकाबले इस साल 10वीं के नतीजों में 4.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 10वीं के टॉपर गौतम रघुवंशी कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैं.
Advertisement
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं की टॉप 10 लिस्ट में 21 छात्र

Posted by :- anuj shukla1
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय पांडे के मुताबिक़ हाईस्कूल की टॉप-10 लिस्ट में इस साल 21 छात्रों के नाम हैं. जबकि 12वीं की टॉप-10 लिस्ट में 14 छात्रों के नाम हैं.
1:32 PM (6 वर्ष पहले)

12वीं के नतीजों में 2.37 प्रतिशत की कमी

Posted by :- anuj shukla1
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि इस साल हाईस्कूल में  80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी मिली. पिछले साल की तुलना में  12वीं के नतीजों में 2.37 प्रतिशत की कमी हुई है.
1:16 PM (6 वर्ष पहले)

नतीजों में लड़कियां आगे

Posted by :- anuj shukla1
10वीं क्लास में  80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए. 12वीं क्लास में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों जी कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे हैं.  10वीं क्लास में 83.98  प्रतिशत लड़कियां और 76.66  प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली. जबकि 12वीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए.


1:06 PM (6 वर्ष पहले)

योगी ने सफल परीक्षार्थियों को दी शुभकामना

Posted by :- Vishal Kasaudhan
यूपी बोर्ड में सफल हुए परीक्षार्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी हैं. ट्विट करके उन्होंने कहा कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं.
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं में 80.07 प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- anuj shukla1
यूपी बोर्ड में 10वीं में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
Advertisement
12:51 PM (6 वर्ष पहले)

12 की टॉपर तनु तोमर, ये हैं हाईस्कूल के टॉप 3

Posted by :- anuj shukla1
12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है. 10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. उन्हें कुल 97.17% अंक मिले हैं. शिवम ने 97% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
12:45 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित

Posted by :- anuj shukla1
UP Board Result 2019 के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. aajtak.in पर नतीजे देखें जा सकते हैं.रिजल्ट की एनालिसिस के लिए आज तक पर बने रहें.
12:28 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Priyanka Sharma
यूपी बोर्ड के निदेशक विनय कुमार पांडे और बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की प्रेेस
कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. परिणाम 1 बजे के आस- पास जारी किए जाएंगे...
12:18 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Priyanka Sharma

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज मुख्यालय पर यूपी बोर्ड के निदेशक विनय कुमार पांडे और बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव दोपहर थोड़ी देर में परिणाम की घोषणा करने वाले हैं.
12:14 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल, यूपी बोर्ड की 3.20 करोड़ कॉपियां 1.25 लाख शिक्षकों ने चेक किए हैं.. कॉपियां चेक करने के लिए प्रदेशभर में 230 केंद्र बनाए गए थे.
Advertisement
11:47 AM (6 वर्ष पहले)

SMS के माध्यम से ऐसे देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं आइए जानते हैं कैसे10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा UP10 (अपना रोल नंबर) लिखकर 56263 मैसेज भेजना होगा. 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए UP12 (अपना रोल नंबर) लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा.
11:41 AM (6 वर्ष पहले)

India Today Education और aajtak.in पर डायरेक्ट देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
आजतक. इन और India Today Education के पाठकों को लिए खास इंतजाम किए गए हैं. वह अपना रिजल्ट हमारी वेबसाइट पर डायरेक्ट देख सकते हैं.  इसके लिए उन्हें www.indiatoday.in/education-today/results पर क्लिक करना होगा.

10:58 AM (6 वर्ष पहले)

ऐसे रहे हैं पिछले 2 साल के परिणाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पिछले साल यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए थे. 10वीं की परीक्षा में 75.16 फीसदी छात्र पास हुए थे. जिसमें इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए थे. इस परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. तीसरे स्थान पर अनन्या राय थी, जिन्होंने  92.60  फीसदी अंक हासिल किए थे.

पढ़ें: ऐसे रहे हैं पिछले 2 साल के परिणाम, अब ये है उम्मीद
10:55 AM (6 वर्ष पहले)

10वीं-12वीं के लिए ये हैै पासिंग मार्क्स, यहां करें चेक

Posted by :- Vishal Kasaudhan
यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) की फीस पांच गुना बढ़ा दी है. पिछले साल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रत्येक विषय की स्क्रूटनी के लिए 100 रुपये फीस देनी पड़ती थी लेकिन 2019 की परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को अब प्रति विषय 500 रुपये फीस देनी होगी.

पढ़ें: UP Board Result: 10वीं-12वीं के लिए ये है पासिंग मार्क्स, यहां करें चेक

10:48 AM (6 वर्ष पहले)

इन 4 तरीकों से देख सकते हैं रिजल्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
रिजल्ट जारी होने के वक्त सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की संभावना रहेगी. ऐसे में हम आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.

पढ़ें: UP Board 10th-12th Result: इन 4 तरीकों से देख सकते हैं रिजल्ट
Advertisement
10:47 AM (6 वर्ष पहले)

aajtak.in पर देखें बोर्ड एग्जाम के नतीजे

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बोर्ड एक ही दिन दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी करेगा. बता दें, पहले बताया जा रहा था नतीजे दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएंगे. वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार परिणाम 1:15 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें: देखें बोर्ड एग्जाम के नतीजे दोपहर 1:15 बजे से