सोना कितना सोना है, सोने की तेरी ये शर्ट...10 बातों से जानें गोल्‍डमैन का तिलिस्‍म

सोना कितना सोना है....सोने की तेरी ये शर्ट....गोल्डमैन के नाम से प्रसिद्ध पुणे में चिट फंड का धंधा चलाने वाले दत्तात्रेय फुगे की हत्या कर दी गई है. वो भी बड़ी बेरहमी से....पत्‍थरों से कुचल कुचल कर. आइए जानें उनके बारे में जो एक बिजनेस से कर रहे थे पॉलिटिक्‍स की ओर अपना रुख....

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

सोना कितना सोना है....सोने की तेरी ये शर्ट....गोल्डमैन के नाम से प्रसिद्ध पुणे में चिट फंड का धंधा चलाने वाले दत्तात्रेय फुगे की हत्या कर दी गई है. वो भी बड़ी बेरहमी से....पत्‍थरों से कुचल कुचल कर. आइए जानें उनके बारे में जो एक बिजनेस से कर रहे थे पॉलिटिक्‍स की ओर अपना रुख....

1. फुगे ने 2012 में करीब 3.5 किलोग्राम सोने से बनी 1.27 करोड़ रुपये की सोने की शर्ट पहनी थी. तब फुगे ने कहा था कि ऐसा उन्‍होंने लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए किया.

Advertisement

2. फु्गे शरद पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य थे. 15 सोनारों की ओर से बनाई गई सोने की शर्ट पहनने के बाद इन्‍हें मराठी टीवी चैनल्‍स में काफी स्‍पेस मिला था.

3. इस शर्ट को रोज 16 घंटे देकर 15 कारीगरों ने दो हफ्ते के अंदर बनाया था.

4. फुगे रोजाना 7 किलोग्राम के सोने के आभूषण भी पहनते थे.

5. बताया जाता है कि जब भी फुगे सोने की शर्ट पहनकर निकलते थे तो वो अपने साथ बीस बॉडीगार्ड लेकर चलते थे.

6. इस सोने की शर्ट को गिनीज बुक में भी जगह मिल चुकी है.

कई लोगों का पैसा मारने का है आरोप
7. चिट फंड कंपनी चलाने वाले फुगे के खिलाफ भोसरी पुलिस स्‍टेशन में क्रिमिनल केस भी दर्ज है. फुगे ने कई लोगों का पैसा अपनी कंपनी में फंसा रखा था.

Advertisement

8. स्थानीय अखबार लोकमत की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग कुछ दिन पहले फुगे की 8 से दस लोगों से बहस हुई थी.

9. पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि फुगे की हत्‍या के पीछे पैसों का लेन देन हो. शुरुआती जांच रिपोर्ट तो यही कह रही हैं.

10. पुणे एमएलए रमेश वांजले को भी सोने के प्रति अपने प्रेम के कारण 'गोल्डमैन' के नाम से जाना जाता है. वांजले ने 2009 में एमएनएस के टिकट पर एमएलए का चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे. 2011 में इनकी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement