किंगफिशर बीयर वाली कंपनी UBL के गोदाम में USFDA को मिला पक्षियों का बीट, गंदगी

अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारी यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड के मुंबई प्लांट का दौरा करने पिछले साल आए थे. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कई ऐसी शिकायतें की हैं, जिनसे इस कंपनी की बेइज्जती हुई है.

Advertisement
यूबीएल का एक प्लांट (फोटो: रॉयटर्स) यूबीएल का एक प्लांट (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बीयर उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड (UBL) को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. पिछले साल अगस्त में इसके प्लांट जांच के लिए अमेरिका से आए यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी कई शिकायतें की हैं जो हैरान करने वाली हैं. इन शिकायतों के अनुसार, कंपनी के बीयर कैन गोदाम में पक्ष‍ियों के बीट, गंदगी देखी गई, तो उनके वाशरूम में साबुन, टॉयलेट पेपर तक नहीं था.

Advertisement

गौरतलब है कि यह पहले विजय माल्या की कंपनी थी. 1983 में विजय माल्या इसके चेयरमैन बने थे. लेकिन बैंक कर्ज डिफाल्ट मामले में उनके फरार होने के बाद प्रबंधन में बदलाव आया. जून 2018 में सरकार के आदेश पर कंपनी में माल्या के करीब 1000 करोड़ रुपये के शेयर जब्त कर लिए गए और बाद में उनकी बिक्री कर दी गई थी. फिलहाल बीयर की एक और दिग्गज कंपनी हीनेकेन यूबीएल की बड़ी शेयरधारक है.

यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में यूबीएल के मुंबई में पनवेल स्थ‍ित प्लांट की जांच की थी. USFDA ने यह जांच इसलिए की थी, क्योंकि यूबीएल इस प्लांट से ही अपने किंगफिशर, फ्लाइंग हाउस, ताजमहल और महाराजा जैसे प्रमुख बीयर ब्रांड का अमेरिका को निर्यात करती है.

जांच करने वालों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने तैयार माल के गोदाम के ऊपर पक्षियों को उड़ते हुए देख और कई बियर कैन के पैकेज पर चिड़ियों के बीट (मल-मूत्र) दिख रहे थे. एक जांचकर्ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'मैंने देखा कि बीयर कैन रॉ स्टोरेज सेक्शन के ऊपर 5 पक्षी उड़ रहे हैं. एक पक्षी ने तो बॉटल स्टोरेज वाले हिस्से में बीट कर दिया. इसके अलावा पैकिंग वाले कमरे में एक दरवाजा समुद्री तट की ओर खुलता था, जिससे कि जैविक संक्रमण आने की आशंका बनी रहती है.'

Advertisement

इसके जवाब में यूबीएल के मैनेजर वी एम प्रभुदेसाई ने कहा, ' गोदी वाले रास्ते पर दोहरा दरवाजा लगा दिया गया है ताकि गोदाम में पक्षी न घुस सकें. इसके अलावा इमारत की सभी सुराखों को भी भर दिया गया है. कर्मचारियों की आवाजाही के लिए एक नया दरवाजा बनाया गया है.'

जांच अधिकारी कॉनेली ने उसी दिन सुगर स्टोरेज रूम का भी निरीक्षण किया था. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, '16 अगस्त, 2018 को मैंने यह पाया कि सुगर स्टोरेज रूम की खिड़कियों में सुराख है और फर्श पर पानी जमा है.'

यही नहीं, प्लांट के वाशरूम की अव्यवस्था को लेकर भी अमेरिकी जांच दल ने सख्त टिप्पणी की है. कॉनेली ने लिखा है, 'बॉटलिंग केंद्र में हाथ धोने वाली जगह पर पानी, साबुन या हाथ सुखाने वाला इक्विपमेंट नहीं था. रेस्टरूम में टॉयलेट पेपर नहीं था.' गौरतलब है कि अप्रैल 2017 से जुलाई 2018 के बीच यूबीएल के बारे में 47 ग्राहक शिकायतें मिली हैं.

(www.businesstoday.in से साभार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement