ट्रेनिंग के लिए उड़ा वायुसेना का विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

हैदराबाद से उत्तर की ओर 25 किलोमीटर दूर स्थित हाकिमपेट एयरबेस से भारतीय वायुसेना का एक विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. शुरुआती खबरों के मुताबिक एयरबेस से टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का क्रैश विमान. तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का क्रैश विमान.

राहुल विश्वकर्मा / आशीष पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार दोपहर तेलंगाना स्थित हकिमपेट एयर बेस से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. राहत की बात है कि इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया.   

हैदराबाद से उत्तर की ओर 25 किलोमीटर दूर स्थित हाकिमपेट एयरबेस से भारतीय वायुसेना का एक विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. शुरुआती खबरों के मुताबिक एयरबेस से टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement

पायलट को कुछ चोटें आईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. भारतीय वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम बनर्जी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान किरण है. यह आज अपनी नियमित उड़ान पर था. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पायलट समय रहते विमान से निकल गया. गनीमत रही कि विमान रिहायशी इलाके से दूर गिरा, जिसके चलते कोई विमान के मलबे की चपेट में नहीं आया. मौके पर पहुंचे राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. विमान की आग बुझा दी गई है. वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement