देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:00 PM एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को किया सम्मानित
इमरजेंसी के दौरान लोगों को बचाने के काम में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को एयर इंडिया ने सम्मानित किया है.
10:39 PM अमेरिका: सैन डियागो के आर्मी हॉस्पिटल में गोलीबारी
अमेरिका के सैन डियागो शहर में स्थित आर्मी हॉस्पिटल में गोलीबारी की खबर.
09:37 PM हैदराबाद: ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी के आरोप में छात्रा पर केस दर्ज
हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी के आरोप में छात्रा पर केस दर्ज.
09:10 PM पूजापाठ में भेदभाव करना हमारी संस्कृति नहीं: फडनवीस
मंदिर विवाद पर बोले फडनवीस- भेदभाव करना हमारी संस्कृति नहीं
08:50 PM राष्ट्रपति शासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: नबाम तुकी
08:29 PM शनि शिंगणापुर ट्रस्ट और महिलाओं की बात कराएगी महाराष्ट्र सरकार
शनि शिंगणापुर में 400 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने पर उतारु महिला कार्यकर्ताओं को आज रोक लिया गया. महिलाओं और पुलिस के बीच चली झड़प के बाद महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि मंदिर ट्रस्ट और महिलाओं के बीच बात कराई जाएगी.
08:00 PM अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाना BJP का फैसलाः नबाम तुकी
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने जाने की खबर के बाद वहां के मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा कि ये बीजेपी का फैसला है. तुकी ने कहा कि वो गैर-बीजेपी सरकार वाले राज्यों को अस्थिर करना चाहती है.
07:44 PM शनि शिंगणापुर: नहीं किया गया किसी भी महिला को गिरफ्तार
अहमदनगर के एएसपी पंकज देशमुख ने बताया कि शनि मंदिर में पूजा करने जा रही किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
07:27 PM हम बहुमत में हैं, हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगेः नबाम तुकी
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की खबर आने के बाद वहां के मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा कि वो बहुमत में है और दूसरी पार्टी सरकार को अस्थिर कैसे कर सकती है? तुकी ने कहा कि वो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
07:05 PM शनि शिंगणापुरः निजी मुचलके पर सभी महिलाएं रिहा
शनि शिंगणापुर जाते समय सूपा में हिरासत में ली गई सभी महिलाओं को चेतावनी देकर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है.
06:56 PM अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू
ANI के हवाले से खबर मिल रही है कि अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. राज्य में पिछले कुछ समय से राजनीतिक संकट गहराया हुआ था.
06:25 PM दिल्ली से रवाना हुए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद
तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारत आए फ्रांस के राष्ट्रपति स्वदेश रवाना हो गए हैं. वो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर आए थे.
06:00 PM यकीन है, गहरे होंगे भारत-फ्रांस के रिश्तेः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की भारत यात्रा के दौरान जो भी चर्चा हुई है, उससे दोनों देशों के संबंध और गहरे होंगे.
05:47 PM अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने पर अभी तक निर्णय नहीं: सूत्र
राष्ट्रपति भवन के सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. सूत्रों ने कहा कि इस मामले पर पूरी जानकारी हासिल करने और कानूनी सलाह लेने के बाद ही राष्ट्रपति कोई फैसला लेंगे.
05:02 PM मुरली मनोहर जोशी से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की
04:54 PM एयर इंडिया की फ्लाइट के कैबिन में धुएं की खबर, इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से मिलान के लिए 3 बजे उड़ान भर चुकी एयर इंडिया की फ्लाइट 137 के कैबिन में धुएं की खबर के बाद IGI एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है. फ्लाइट में 181 यात्री सवार हैं.
04:50 PM कोलकाताः RSS दफ्तर के बाहर USDF छात्रों का प्रदर्शन
हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले में छात्र संगठन USDF, आरएसएस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहा है. छात्रों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया है.
04:43 PM जालंधर में पठानकोट चौक पर मिला संदिग्ध बैग
पंजाब के जालंधर में पठानकोट चौक पर एक संदिग्ध बैग मिला है.
04:41 PM शनि शिंगणापुरः मंदिर के बाहर हिरासत में ली गई महिला
महिला कथित तौर पर रनरागिनी भूमाता ब्रिगेड की है. उसे मंदिर के बाहर से हिरासत में लिया गया है.
04:25 PM शनि शिंगणापुरः महिला कार्यकर्ताओं ने पूछी रोकने की वजह
400 साल पुरानी परंपरा तोड़ने और शनि शिंगणापुर मंदिर में पूजा करने जा रही महिलाओं को प्रशासन ने रोक लिया है. महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूजा की अनुमति न देने की ठोस वजह बताई जाए, तो हम वापस चले जाएंगे.
04:20 PM शनि शिंगणापुर मंदिर के पास महिलाओं को रोका गया
शनि शिंगणापुर की 400 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने पहुंची महिलाओं को मंदिर से कुछ दूरी पर रोका गया है.
04:13 PM गोवाः पुलिस ने सीरिया के नागरिक को हिरासत में लिया
बीती रात एक कसीनो से पकड़े गए सीरिया के नागरिक पर वीजा एक्सपायर होने के बावजूद भारत में रहने का आरोप है. गोवा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
03:48 PM INDvsAUS T20: ऑस्ट्रेलिया के सामने 189 का लक्ष्य
भारतीय ने बनाए 188 रन.
03:50 PM INDvsAUS T20: भारत को तीसरा झटका, रैना 41 रन पर आउट
03:36 PM INDvsAUS T20: भारत ने पूरे किए 150 रन
03:31PM INDvsAUS T20 : कोहली और रैना ने पूरी की 100 रनों की साझेदारी
03:18 PM INDvsAUS T20: कोहली का अर्धशतक
32 बॉलों में बनाए 50 रन.
03:14 PM महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में PDP के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई
03:00 PM बाबा रामदेव ने हरिद्वार में फहराया तिरंगा
सुबह तिरंगा फहरा के मनाया गणतंत्र दिवस.
02:56 PM भुवनेश्वर: होटल से 4 संदिग्ध विदेशी गायब
होटल के मुताबिक चारों की गतिविधियां सामान्य लोगों से कुछ अलग थी.
02:43 PM सीरिया के होम्स शहर में धमाका, 17 की मौत
आर्मी चेक पोस्ट के पास हुआ धमाका.
02:40 PM INDvsAUS T20: धवन 5 रन बनाकर आउट
02:48 PM INDvsAUS T20: भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 31 रन बनाकर आउट
02:07 PM रोहित वेमुला सुसाइड:भूख हड़ताल पर बैठा एक छात्र अस्पताल में भर्ती
01:50 PM बाड़मेर: लड़ाकू विमान से 5 बम गिरे
अभ्यास के दौरान विमान से गिरे बम. किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
01:45 PM INDvsAUS T20 : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
01:43 PM पहले ही शराब छोड़ दें वरना बाद में दिक्कत होगी: नीतीश कुमार
1 अप्रैल से बिहार में शराबबंदी लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीने वालों को चेताया.
01:34 PM पाकिस्तान के पंजाब में सभी स्कूल बंद
तालिबानी हमले की आशंका. 13 आतंकी बना रहे हैं हमले की योजना.
01:17 PM रोहित सुसाइड: पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया
उस्मानिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
12:52 PM कोई नहीं कह सकता देश में बोलने की आजादी नहीं है: आडवाणी
बीजेपी दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी ने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर दिया बयान.
12:37 PM मेघालय में बस पलटने से 10 लोगों की मौत
12:30 PM ऑस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा को हरा कर सेरेना सेमीफाइनल में पहुंची
सेरेना ने मारिया शारापोवा को 6-4, 6-1 से दी शिकस्त.
12:18 PM पठानकोट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, बम निरोधक दस्ता मौके पर
12:13 PM दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर से सेना की जिप्सी जब्त
दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर से सेना की जिप्सी जब्त, व्यक्ति के पास जिप्सी के कागजात नहीं
12:06 PM गणतंत्र दिवस परेड के बाद PM मोदी राजपथ पर आम लोगों से मिले
11:53 AM राजपथ पर निकली 17 राज्यों की झांकियां
11:48 AM राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे फ्रांस्वा ओलांद और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
11:45 AM करीब 96 मिनट तक चली गणतंत्र दिवस परेड
11:44 AM राजपथ पर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन
11:42 AM राजपथ पर दिखा राष्ट्रपति का अंगरक्षक दस्ता
अंगरक्षक दस्ते में 46 घोड़े शामिल.
11:37 AM सबसे ताकतवर विमान सूखोई-30 का त्रिशूल फॉरमेशन
10 टन हथियार ले जाने में सक्षम है सूखोई-30 विमान. 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है यह विमान.
11:34 AM राजपथ पर हरक्यूलिस विमानों की उड़ान
रूस में बने हैं सी-130 हरक्यूलिस विमान. भारतीय वायुसेना हवा में दिखा रही अपनी जांबाजी.
11:31 AM MI-35 लड़ाकू विमानों ने हवा में दिखाए करतब
दो पायलट होते हैं MI-35 लड़ाकू विमानों में.
11:28 AM राजपथ पर बाइक सवारों की जांबाजी
कैप्टन मनप्रीत सिंह की अगुवाई में राष्ट्रपति को दस्ते ने दी सलामी. 8 लिम्का बुक रिकॉर्ड नाम है मोटर साइकिल दस्ते के.
11:23 AM 'नमामि गंगे' पर छात्रों की प्रस्तुति
गंगा को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर शुरू की गई है 'नमामि गंगे' परियोजना.
11:21 AM राजपथ पर आए महाराष्ट्र के 145 छात्र कलाकार
बुराई पर अच्छाई की जीत का नृत्य प्रस्तुत किया.
11:20 AM राजपथ पर स्कूली बच्चों की झांकी
11:18 AM राजपथ पर बच्चों के नृत्य की झांकी
11:16 AM वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों ने राजपथ पर दिखाया अपना दम
दो बच्चों को मरणोपरांत मिला है वीरता पुरस्कार.
11:15 AM पंचायती राज मंत्रालय की झांकी में महिला सशक्तिकरण की कहानी
11:11 AM सूचना मंत्रालय की झांकी में छाया डिजिटल इंडिया
10:59 AM बिहार की झांकी में दिखा चंपारण सत्याग्रह
1917 में अंग्रेजों के खिलाफ हुआ था चंपारण आंदोलन.
10:57 AM ओडिशा की झांकी में कलिंग बाली यात्रा की झलक
10:55 AM त्रिपुरा की झांकी में उनाकोटि स्थापत्य की झलक
10:54 AM राजस्थान की झांकी में दिखा हवामहल
देश-विदेश के पर्यटक जाते हैं हवा महल.
10:51 AM जम्मू कश्मीर की झांकी में 'मेरा गांव मेरा शहर' है थीम
केंद्र सरकार की योजना का नाम है 'मेरा गांव मेरा शहर'.
10:50 AM गुजरात ने गिर अभ्यारण्य के 50वें साल पर पेश की झांकी
इस साल 50 वर्ष पूरे करेगा गिर अभ्यारण्य.
10:49 AM राज्यों की झांकियां शुरू, गोवा सबसे पहले प्राचीन सभ्यता के रंग में दिखा
10:45 AM देहरादून में एक अज्ञात युवक के घुसने की जानकारी
देहरादून के डीजीपी ने जी जानकारी. 8 लोगों का समूह होने की जानकारी.
10:44 AM राजपथ परेड में पहली बार शामिल हुए आर्मी डॉग्स
10:43 AM राजपथ पर दिखा रेलवे सुरक्षा बल का बैंड
यात्री सुरक्षा कर्म हमारा के नारे के साथ आगे बढ़ा रेलवे सुरक्षा बैंड.
10:42 AM केंद्रीय रिजर्व पुलिस के बैंड में दिखी महिला ताकत
10:40 AM राजपथ पर दिखा असम राइफल्स का बैंड
4 बार सर्वश्रेष्ठ का खिताब दिया जा चुका है असम राइफल्स को.
10:40 AM BSF के ऊंट सवार बैंड ने जीता सबका दिल
बैंड नें 34 ऊंटों को किया गया शामिल.
10:38 AM राजपथ पर दिखा सीमा सुरक्षा बल का बैंड
बैंड में 100 जवान शामिल. राजसी वेशभूषा में नजर आए जवान.
10:36 AM DRDO ने अनुसंधान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां दिखाईं
बेहतर रडार प्रणाली पर किया ध्यान आकर्षित.
10:35 AM वायुसेना ने आपदा राहत कार्यों में अपनी भूमिका का प्रदर्शन किया
10:33AM नौसेना की झांकी में विक्रांत और कलवरी का प्रदर्शन
झांकी में विक्रांत और कलवरी का प्रदर्शन. नौसेना की झांकी में स्वदेशी जंगी जहाजों का प्रदर्शन.
10:30 AM देश के इतिहास में पहली बार दिखी पूर्व सैन्य अधिकारियों की झांकी
10:29 AM 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट ने दिखाई अपनी क्षमता
युद्ध और बड़े ऑपरेशनों में रही है शामिल. आजादी के बाद हुई थी स्थापना.
10:26 AM गढ़वाल राइफल्स की सैन्य टुकड़ी ने राजपथ पर दिखाया दम
10:26 AM कोर ऑफ सिग्नल्स ने दिखाई अपनी क्षमता
युद्ध, आपात स्थितियों में निभाई अहम भूमिका.
10:23 AM राजपथ पर दिखा हेलिकॉप्टरों का दस्ता
10:21 AM राजपथ पर दिखी स्मर्च लांचर व्हीकल
10:20 AM राजपथ पर दिखी ब्रह्मोस मिसाइल
समुद्र, जमीन में मार करने की क्षमता. स्वदेशी तकनीक से विकसित आकाश मिसाइल प्रणाली भी दिखी साथ.
10:19 AM टी-90 भीष्म टैंक ने राजपथ पर दिखाई अपनी क्षमता
10:17 AM फ्रांस का 35 इंफ्रैंट्री रेजिमेंट मार्चिंग दस्ता राजपथ पर दिखा
75 सैनिक शामिल हैं फ्रांसीसी 35 इंफैंट्री रेजिमेंट दस्ते में.
10:15 AM राजपथ पर दिखा फ्रांसीसी सेना का दस्ता
इतिहास में पहली बार किसी विदेशी सेना ने गणतंत्र दिवस परेड में लिया हिस्सा.
10:14 AM परमवीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं का राजपथ पर स्वागत
10:12 AM 17 राज्यों की झांकियां परेड में शामिल होंगी
10:08AM लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी को दिया गया मरणोपरांत अशोक चक्र
देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है अशोक चक्र.
10:08 AM लेफ्टिनेंट अंबिका नौटियाल ने तिरंगा फहराने में की राष्ट्रपति की मदद
10:05 AM 21 तोपों की सलामी के साथ राजपथ पर फहराया गया तिरंगा
10:02 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ राजपथ पहुंचे मुख्य अतिथि फ्रांस्वा ओलांद
पीएम मोदी ने राजपथ पर किया स्वागत.
10:01 AM उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी राजपथ पहुंचे
09:58 AM राजपथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
09:54 AM राजपथ के लिए रवाना पीएम मोदी
09:50 AM पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
09:49 AM अमर जवान ज्योति पर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा
09:45 AM अमर जवान ज्योति पहुंचे पीएम मोदी
शहीदों को दी जाएगी श्रृद्धांजलि.
09:43 AM राष्ट्रपति भवन पहुंचे मुख्य अतिथि फ्रांस्वा ओलांद
09:41 AM पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमर जवान ज्योति पहुंचे रक्षा मंत्री
09:40 AM अमर जवान ज्योति पर तीनों सेनाध्यक्ष पहुंचे
09:36 AM सुबह 9:56 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फहराएंगे तिरंगा
09:30 AM गणतंत्र दिवस: 10 बजे शुरू होगी परेड
09:16 AM गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
09:00 AM मुंबई: बीजेपी नेता आशीष शेलार ने 100 फीट लंबा तिरंगा फहराया
08:32 AM RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में तिरंगा फहराया
08:10 AM गणतंत्र दिवस: परेड में पहली बार शामिल होगी विदेशी फौज की टुकड़ी
फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी होगी शामिल.
07:51 AM श्रीनगरः अनंतनाग में एक आतंकी ढेर
कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. एक AK-47 बंदूक बरामद.
07:49 AM 45 इमारतों से स्नाइपर कर रहे हैं राजपथ की निगरानी
राजपथ पर है पांच स्तरों की सुरक्षा वाले इंतजाम. BSF, CRPF, SSB, ITBP के जवान दिल्ली की सुरक्षा के लिए तैनात.
07:37 AM 1.25 लाख जवान कर रहे हैं राजधानी दिल्ली की सुरक्षा
07:32 AM गणतंत्र दिवस: बगैर अनुमति उड़ने वाली किसी भी चीज को गिराने के आदेश
07:22 AM गणतंत्र दिवस: 10:35 से 12:15 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट पर रोक
07:15 AM रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
06:57 AM सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं: PM मोदी
06:48 AM अनंतनाग: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी
महिलाओं ने कहा- रोके जाने पर हेलिकॉप्टर से जाएंगे शनि शिंगणापुर मंदिर के अंदर
06:06 AM भारतvsऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया में आज टी20 का पहला मैच
भारतvsऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया में आज टी20 का पहला मैच है.
जमशेदपुर से अल कायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, 30 की हुई पहचान
05:30 AM गणतंत्र दिवस के जश्न में गूगल ने बनाया डूडल
गणतंत्र दिवस के जश्न में गूगल ने बनाया डूडल
05:03 AM बाचा खान विश्वविद्यालय फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय कड़ी सुरक्षा और विशेष प्रार्थनाओं के बीच सोमवार को कुछ देर के लिए खुला और फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया.
04:31 AM हरियाणा: आज स्कूलों में लड़कियां फहराएंगी झंडा
हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए फैसला लिया है कि राज्य के गांवों की सबसे ज्यादा शिक्षित लड़कियां आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने गांवों में होने वाले स्कूल स्तर के कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी.
03:45 AM शुक्रवार से शुरू होगी संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित सीरिया शांति वार्ता
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित सीरिया शांति वार्ता जो सोमवार से शुरू होने वाली थी, वह अब शुक्रवार से शुरू होगी. इस वार्ता के करीब छह महीने तक जारी रहने की संभावना है.
03:20 AM गाजियाबाद: राष्ट्रीय स्तर की महिला तैराक ने की आत्महत्या
राष्ट्रीय स्तर की 16 वर्षीय एक महिला तैराक ने गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शहर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि सायरा सिरोही की बहन ने देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी बहन का शव उसके कमरे में छत पर लगे पंखे से झूलता पाया. उसने फिर पुलिस को सूचना दी.
02:40 AM अब पासपोर्ट जारी होने के बाद होगा पुलिस सत्यापन
पासपोर्ट बनाने के काम में तेजी लाने के लक्ष्य से सरकार ने कहा कि यात्रा दस्तावेज जारी होने के बाद ही पुलिस सत्यापन कराया जाएगा. लेकिन आवेदन के वक्त पहचानपत्र से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने वालों के मामले में ही ऐसा होगा.
02:10 AM लोगों को निर्णय करने की आजादी हो: रतन टाटा
'असहिष्णुता' को लेकर बढ़ती बहस के बीच उद्योगपति रतन टाटा ने सोमवार को कहा कि किसी को क्या करना है, उसका फैसला करने की आजादी उसे होनी चाहिए. लोग क्या करें या क्या न करें, यह बताने में सरकार की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. इससे दुनिया में हमारे देश की छवि बेहतर होगी.
गणतंत्र दिवस: दिल्ली किले में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, सवा लाख जवान तैनात
01:40 AM ऑस्ट्रेलियाई धावक फार्मर आज कन्याकुमारी से शुरू करेंगे अपना 'स्पिरिट ऑफ इंडिया रन'
अपने देश के पर्यटकों के बीच गंतव्य के तौर पर भारत को लेकर जागरूकता फैलाने और बालिका शिक्षा के लिए धनराशि जुटाने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया के अल्ट्रा मैराथन धावक पैट फार्मर आज कन्याकुमारी से अपनी दौड़ शुरू करेंगे. 60 दिनों में करीब 4,600 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर में इसका अंत करेंगे.
01:02 AM औरंगाबाद: ढिबरा थाना के चौकीदार की हत्या
ढिबरा थाना के बनुआ गांव निवासी गिरजा पासवान ढिबरा थाना के चौकीदार थे. नक्सलियों ने घर से ले जाकर उनकी हत्या की. बताया जाता है कि उनको घर से ले जाने के बाद गांव वालों ने गोली की आवाज सुनी. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या नक्सलियों ने कर दी है. औरंगाबाद के SP बाबू राम ने चौकीदार को गोली मारे जाने की पुष्टी की.
12:38 AM चुमार में तैनात आईटीबीपी के दो जवानों को वीरता पुरस्कार
सीमा की सुरक्षा करने वाले बल आईटीबीपी के दो जवानों को पहली बार 2014 में लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सेना के साथ महीने भर के गतिरोध को खत्म करते समय हिमालय के बर्फीले इलाके में दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए वीरता पुरस्कार दिया गया है.
12:15 AM लालकृष्ण आडवाणी दोपहर 12 बजे अपने आवास पर तिरंगा फहराएंगे
लालकृष्ण आडवाणी दोपहर 12 बजे अपने आवास पर तिरंगा फहराएंगे.
12:05 AM आज देश का 67वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगी आन-बान और शान
आज देश का 67वां गणतंत्र दिवस है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
ब्रजेश मिश्र