1 जनवरी 2016: दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
ऑड-इवन फार्मूला दिल्ली में लागू ऑड-इवन फार्मूला दिल्ली में लागू

अकरम शकील

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

10:17 PM लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश बोले- जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा
लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी. बोले- जनता ने मुझ पर भरोसा किया है, उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा.

09:40 PM अजय माकन का दावा, 1 जनवरी को बढ़ा है दिल्ली का प्रदूषण

 

09:04 PM ऑड-इवन फॉर्मूला गोवा में काम नहीं करेगा: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि दिल्ली जैसा ऑड-इवन फॉर्मूला गोवा में काम नहीं कर पाएगा,. उन्होंने कहा कि गोवा जैसे पर्यटन राज्य में इसको अप्लाई नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

08:56 PM मोदी ने 100 दिनों में काला धन वापस लाने का वादा किया था: अन्ना
समाजसेवी अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को खत लिखकर कहा है कि मोदी ने 100 दिन में काले धन वापस लाने का वादा किया था.

08:41 PM मदरसा, मिशनरी और सरस्वती स्कूल में एक सी हो शिक्षा, SC में याचिका
सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका डालकर मांग की गई है कि  मदरसा, मिशनरी और सरस्वती स्कूल में एजुकेशन का पैटर्न एक जैसा होना चाहिए.

08:10 PM पंजाब: SP के अपहरण के बाद पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में हाई अलर्ट
गुरदासपुर के एसपी के अपहरण के बाद पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में हाई अलर्ट की घोषणा की गई है. गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह का गुरुवार  रात पांच आतंकवादियों ने गाड़ी सहित अपहरण कर लिया था.

08:00 PM सीएम हरीश रावत ने किया केदरानाथ का दौरा
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने पुननिर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ का दौरा किया है.

Advertisement

 

07:54 PM भारतीय मुस्लिमों की ISIS को रोकने के लिए बड़ी भूमिका: राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ISIS के प्रभाव को रोकने के लिए देश के मुस्लिमों की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि देश के मुस्लिम आईएसआईएस को रोकने के लिए सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

 

07:30 PM भारतीय और चीनी प्रतिनिधिमंडल की भारत-चीन सीमा पर मुलाकात
शुक्रवार को  भारतीय और चीनी प्रतिनिधिमंडल की भारत-चीन सीमा पर मुलाकात हुई है.

07:21 PM भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट का आदान-प्रदान

 

07:10 PM राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरु
दिल्ली में दो मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरु कर दी गई है.

07:00 PM छत्तीसगढ़: नारायणपुर में दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

06:50 PM दिल्ली: ऑड-इवन के लिए 117 चालान काटे गए
दिल्ली पुलिस ने शाम 4 बजे तक ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत 117 चालान काटे हैं.

06:30 PM अदनान सामी ने हमेशा भारत के प्रति सम्मान दिखाया: किरण रिजिजू
राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि गायक अदनान सामी ने हमेशा ही भारत के लिए सम्मान दिखाया है और देश में कला और संस्कृति में योगदान दिया है.

Advertisement

06:20 PM काबुल में विदेशी दूतावासों के पास बम धमाका
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में  बम धमाका हुआ है. बम धमाका विदेशी दूतावासों की इमारतों के पास हुआ है.

06:00 PM चिदंबरम के कार्यकाल में 80 परियोजनाएं लटकी थी: बीजेपी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि चिदंबरम के कार्यकाल में 80 परियोजनाएं लटकी थी. इससे पहले चिदंबरम ने कहा था कि पीएम मोदी की विदेश यात्राओं से देश के लोग नाखुश हैं.

05:50 PM नीतीश कुमार और बिहार के मंत्रियों ने संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की
 नये साल के आगाज के साथ ही नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों बीती रात अपनी संपत्ति की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है. राज्य सरकार की वेबसाइट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव समेत सभी 29 मंत्रियों ने अपनी चल अचल संपति की घोषणा कर दी है.

05:35 PM 15 जनवरी के बाद ऑड-इवन की जाएगी समीक्षा: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम  अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 15 जनवरी के बाद ऑड-इवन की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह इस योजना को 15 जनवरी के बाद रोक देंगे और इसकी समीक्षा करेंगे.

05:30 PM रजा मुराद ने अदनान को भारतीय नागरिकता मिलने पर मोदी सरकार को बधाई दी.
अभिनेता रजा मुराद ने अदनान सामी को भारतीय नागरिकता मिलने पर मोदी सरकार को बधाई दी है. रजा ने कहा है कि यह कानून के मुताबिक किया गया है.

Advertisement

05:17 PM श्याम बेनेगल सेंसर बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष बने
सरकार ने मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को सेंसर बोर्ड कमेटी का अध्यक्ष बना दिया है.

05:05 PM अन्ना ने भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए मोदी को लिखा पत्र
समाजसेवी अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए लोकपाल और लोकायुक्त को लागू करने के लिए कहा है.

04:44 PM कांग्रेसी नेता पी चिदबंरम ने किया ऑड-इवन फॉर्मूले का समर्थन
कांग्रेसी नेता पी चिदबंरम ने ऑड-इवन फॉर्मूले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इसे लोगों के व्यवहार को बदलने के लिए लागू किया जाना चाहिए.

04:36 PM जीएसटी पर बोले चिदंबरम- त्रुटिपूर्ण बिल पारित करने के बजाय देरी करना सही
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने जीएसटी बिल पर बोलते हुए कहा है कि त्रुटिपूर्ण बिल पारित करने के बजाय इस पर देरी  करना बेहतर है.

04:28 PM हमने लोकसभा और राज्यसभा में बिलों को पारित कराने में सरकार का सहयोग किया: चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा में 67 और राज्यसभा में 45 बिलों को पारित कराने में सरकार के साथ सहयोग किया है.

04:20 PM प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से देश के लोग नाखुश हैं: चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा- प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से देश के लोग नाखुश हैं. जीएसटी के कुछ प्रावधानों पर कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को आपत्ति‍ है. लेकिन सरकार ने बीच का रास्ता अभी तक नहीं निकाला है.

Advertisement

04:05 PM बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का दावा- मुझे किसी कांस्टेबल ने नहीं रोका
बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का दावा- मुझे किसी कांस्टेबल ने नहीं रोका. उन्होंने कहा,'मैं एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. मैंने खुद कांस्टेबल को बुलाकर पूछा कि गाड़ी कहां पार्क की जाए. मेरा कोई चालान नहीं काटा गया है.'

04:00 PM मुंबई: फिरौती मामले में छोटा शकील का साथी अब्बास गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने फिरौती मामले में छोटी शकील के साथी अब्बास को गिरफ्तार किया. पत्रकार बालाकृष्णन को धमकी देने और फिरौती मांगने का है मामला.

03:46 PM हेमा मर्डर केस: 4 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेगा चिंतन उपाध्याय
मुंबई के हेमा मर्डर केस में आरोपी चिंतन उपाध्याय की पुलिस हिरासत 4 जनवरी तक बढ़ाई गई.

03:21 PM BJP सांसद सत्यपाल सिंह को इंडिया गेट पर ट्रैफिक पुलिस ने रोका
BJP सांसद सत्यपाल सिंह को इंडिया गेट पर ट्रैफिक पुलिस ने रोका. वे इवन नंबर की गाड़ी में थे.

03:15 PM नए साल के मौके पर राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

 

03:02 PM LPG इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 लॉन्च, जल्द होगा टोल फ्री
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने LPG इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 लॉन्च किया है. इस नंबर को जल्द ही टोल फ्री किया जाएगा. यह हेल्पलाइन क्षेत्रीय भाषाओं में भी है, जो 24 घंटे LPG से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान करेगा.

Advertisement

02:40 PM जम्मू-कश्मीर: सरकारी इमारतों पर दो झंडे फहराने के आदेश पर रोक
हाई कोर्ट के जम्मू ब्रांच ने सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी है. सिंगल बेंच ने सरकारी इमारतों पर दो झंडे फहराने का आदेश दिया था.

02:42 PM पहले BJP ने अदनान सामी का विरोध किया और अब नागरिकता दे रही: शिवसेना

 

01:58 PM यूपी: हापुड़ गैंगरेप केस में एक गिरफ्तार

 

01:42 PM DDCA विवाद: 3 पेज के जवाब के साथ कीर्ति ने भेजीं 4 सीडी
सूत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद ने अपने तीन पेज के जवाब में खुद पर लगे आरोप सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डीडीसीए अलग संस्था और उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

01:32 PM ऑड-इवन फॉर्मूले की सफलता की घोषणा जल्दबाजी है: किरण बेदी

 

01:20 PM दरभंगा इंजीनियरों की हत्या मामले में 3 और गिरफ्तारी
दरभंगा इंजीनियरों की हत्या मामले में 3 और गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

01:06 PM लखनऊ: जावेद अहमद ने यूपी के नए DGP के तौर पर कार्यभार संभाला

 

12:47 PM कीर्ति आजाद ने बीजेपी के 'कारण बताओ नोटिस' का जवाब पार्टी ऑफिस में सौंपा
डीडीसीए विवाद के बाद बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद के निजी सचिव ने पार्टी के 'कारण बताओ नोटिस' का जवाब बीजेपी ऑफिस में दिया.

Advertisement

12:25 PM कुछ ही देर में बीजेपी के 'कारण बताओ नोटिस' का जवाब देंगे कीर्ति आजाद
डीडीसीए विवाद के बाद बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद पार्टी को 'कारण बताओ नोटिस' का जवाब देने वाले हैं. आजाद अपना जवाब बीजेपी जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह को पेश करेंगे.

12:21 PM ऑड-इवन फॉर्मूला दिल्ली सरकार का अच्छा कदम: लालू यादव
प्रदूषण नियंत्रण के लिए लालू यादव ने दिल्ली सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले को एक बेहतर कदम बताया है.

12:03 PM हिंदुस्तान में अपनापन महसूस होता है: अदनान सामी

 

11:52 AM गृह मंत्रालय में अदनान सामी को दी गई भारतीय नागरिकता

 

11:38 AM यूपी के नए डीजीपी होंगे जावेद अहमद, आज लेंगे चार्ज

 

11:29 AM दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ईरिक्शा से सचिवालय गए

 

11:08 AM कार पूलिंग कर दिल्ली सचिवालय पहुंचे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंत्री सतेंद्र जैन और गोपाल राय के साथ कार पूलिंग कर दिल्ली सचिवालय पहुंचे.

10:53 AM दिल्ली: केजरीवाल ने गोपाल राय और सतेंद्र जैन के साथ पूल की कार

 

10:35 AM अमेरिका में नए साल का जश्न, टाइम्स स्क्वायर पर जुटे लोग

10:28 AM दिल्ली के लोगों ने ऑड-इवन फॉर्मूले को अपनाया: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने ऑड-इवन फॉर्मूले का स्वागत करते हुए, इसे अपनाया है.

10:26 AM भारतीय नागरिकता लेने गृह मंत्रालय पहुंचे अदनान सामी

 

09:44 AM जम्मू: रामबन जिले में रात को लगी आग, 10 मजदूरों की मौत
जम्मू के रामबन जिले में रात को शेड में लगी आग के चपेट में आए 10 लोगों की मौत हो गई.

09:37 AM गुरदासपुर के SP की कार पठानकोट से बरामद
गुरदासपुर के SP की कार पठानकोट से बरामद कर ली गई है. गौरतलब है कि गश्त के दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में SP की कार लूट ली थी.

09:33 AM पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने गुरदासपुर के SP की कार लूटी
गश्त के दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में गुरदासपुर के SP की कार लूटी ली.

09:21 AM दिल्ली: प्रदूषण की जांच के लिए लगी हैं 20 मशीनें

 

09:00 AM रविवार को लागू नहीं होगा ऑड-इवन फॉर्मूला
आज से लागू हुए ऑड-इवन फॉर्मूले से दिल्ली के लोगों को रविवार के दिन छुट्टी मिलेगी.

08:50 AM दिल्ली ऑड-इवन फॉर्मूला: रोज चलेंगी 198 मेट्रो ट्रेनें
दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले की सफलता के लिए मेट्रो ट्रेन के फेरे में बढ़ोत्तरी की गई है. रोज 198 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी.

08:30 AM दिल्ली: सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की 200 टीमें तैनात
दिल्ली में आज से लागू हुए ऑड-इवन फॉर्मूले के मद्देनजर दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की 200 टीमें तैनात की गई हैं.

08:20 AM सतेंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में सफल होगा ऑड-इवन फॉर्मूला

 

08:15 AM यूपी: मथुरा के राधा कुंड में चढ़ाया गया 156 टन का लड्डू

 

07:42 AM नए साल की पीएम मोदी ने दी बधाई, शांति और समृद्धि की दी शुभकामनाएं

 

07:25 AM दिल्ली: आज से नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली में आज से नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 22 जनवरी तक चलेगी प्रक्रिया.

07:10 AM दाऊद की कार जलाने वाले को धमकी भरा फोन
दाऊद इब्राहिम की कथित कार गाजियाबाद में जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दावा किया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन से जान से मारने की धमकी मिली है.

07:01 AM नए साल के समारोह से पहले दुबई के होटल में भीषण आग लगी
विश्व के सबसे उंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास दुबई में 31 दिसंबर की रात एक लग्जरी होटल में भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. इस टावर के पास लोग नए साल का समारोह देखने के लिए एकत्र हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement